नई दिल्ली: तेलंगाना में बड़ी जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सूबे की कमान रेवंत रेड्डी को सौंपा है. तेलंगाना में कांग्रेस को जीत दिलाने वाले रेवंत रेड्डी को औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिये गये है. ऐसे में अब तेलंगाना का अगले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे. रेवंत रेड्डी सीएम के तौर पर 7 दिसंबर को शपथ लेंगे.
कांग्रेस आलाकमान ने रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी हाईकामन ने रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त किया है. वो 7 दिसंबर को तेलंगाना के अगले सीएम के रूप में शपथ लेंगे. पार्टी आलाकमान की मौजूदगी में रेवंत रेड्डी गुरुवार 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ कई और विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
रेवंत रेड्डी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के बड़े चेहरे के तौर पर उभरे है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रेवंत रेड्डी ने आक्रामक अंदाज में बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम के खिलाफ प्रचार करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया था. रेवंत रेड्डी का जन्म 1969 में अविभाजित आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में हुआ था. उन्होंने अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत एबीवीपी से की थी. बाद में वे चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी में शामिल हो गए थे. 2009 में वह आंध्र की कोडांगल से टीडीपी के टिकट पर विधायक भी बने. 2014 में वो तेलंगाना विधानसभा में टीडीपी के सदन के नेता चुने गए. साल 2017 में रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया, हालांकि 2018 में वो विधानसभा का चुनाव हार गए. इसके बाद भी कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया और 2019 के लोकसभा चुनाव में मलकाजगिरी से टिकट दिया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. साल 2021 में कांग्रेस ने उन्हें तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. जिनकी अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए कांग्रेस पार्टी ने 119 विधानसभा सीटों में से 64 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है. वहीं बीआरएस ने 38 तो बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ एआईएमआईएम ने 7 सीटें और सीपीआई ने 1 सीट जीती है.