menu-icon
India Daily

सीएम बदलने के साथ ही मध्य प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, CM के प्रमुख सचिव बने राघवेंद्र सिंह

डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है. राघवेंद्र सिंह को सीएम का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
Vallabh Bhavan

Madhya Pradesh News: डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच शुक्रवार देर रात राघवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाए जाने को लेकर आदेश जारी किए गए.

मनीष रस्तोगी की जगह लेंगे राघवेंद्र

शिवराज सिंह चौहान के सीएम रहते उनके प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे मनीष रस्तोगी की जगह खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है. वहीं मनीष रस्तोगी को मध्य प्रदेश का प्रमुख सचिव बनाया गया है. मुख्य सचिव वीरा राणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

इसके अलावा राघवेंद्र सिंह को लोकसेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के बाद आईएएस स्तर पर यह पहला फेरबदल हुआ है.

कौन हैं राघवेंद्र कुमार सिंह

1997 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेंद्र सिंह अभी तक खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे. इसके अलावा उनके पास अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के मुख्य कार्यापालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी था.