'15 घंटे काम, 50 KM. से ज्यादा ड्राइव और कमाई सिर्फ 763 रुपये...', राघव चड्ढा ने ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट के साथ किया लंच; देखें वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद गिग वर्कर्स के शोषण पर बहस छिड़ गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने 'एक्स' (पूर्व में Twitter) पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने 'ऐप्स और एल्गोरिदम के पीछे छिपा सिस्टेमेटिक शोषण' बताया.
नई दिल्ली: भारत में गिग इकॉनमी तेजी से बढ़ रही है. लाखों डिलीवरी एजेंट दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उनकी मेहनत के बावजूद कमाई और काम की परिस्थितियां अक्सर ठीक नहीं रहती. हाल ही में ब्लिंकिट के एक डिलीवरी पार्टनर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था, जिसमें उसने बताया कि लगभग 15 घंटे लगातार काम किया, 50 किलोमीटर से ज्यादा ड्राइव की और 28 डिलीवरी पूरी की, लेकिन उसकी कुल कमाई सिर्फ 763 रुपये रही. यह वीडियो पहले सितंबर 2025 में पोस्ट किया गया था, लेकिन दिसंबर में दोबारा वायरल होने के बाद गिग वर्कर्स के शोषण पर बहस छिड़ गई.
'वेतन, सम्मान और सुरक्षा मिलना बेहद जरूरी'
मुलाकात के दौरान थपलियाल जी ने डिलीवरी पार्टनर्स की रोजमर्रा की परेशानियों को सामने रखा. राघव चड्डा ने भी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इन आवाजों को सिर्फ संसद में ही नहीं, बल्कि बाहर भी सुना जाना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की डिजिटल और गिग इकॉनमी इन वर्कर्स की मेहनत पर टिकी है और उन्हें उचित वेतन, सम्मान और सुरक्षा मिलना बेहद जरूरी है.
'मेहनत के अनुसार उचित मुआवजा मिले'
विशेषज्ञों और श्रम संगठनों का कहना है कि प्लेटफॉर्म आधारित कंपनियों के लिए न्यूनतम मजदूरी, तय कार्य घंटे और सामाजिक सुरक्षा के सख्त नियम बनाए जाने चाहिए. इससे यह सुनिश्चित होगा कि डिजिटल और गिग वर्कर्स का शोषण नहीं हो और वे अपनी मेहनत के अनुसार उचित मुआवजा और सुरक्षा पा सके. यह मामला दर्शाता है कि भारत में गिग वर्कर्स की समस्याओं पर गंभीर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि उनकी आवाज और अधिकार सुनिश्चित किए जा सके.
और पढ़ें
- कर्नाटक सरकार ने अपनाया योगी फॉर्मुला!, बुलडोजर एक्शन में बेघर हुए 400 मुस्लिम परिवार, आलोचनाओं से घिरी कर्नाटक सरकार
- 'न्याय की लड़ाई का रुख बदल सकता था...', उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने CBI पर क्यों उठाए सवाल?
- 'मौत दिखे तो सलाम करना…', सलमान खान के बर्थडे पर फैंस को मिला शानदार तोहफा, 'बैटल ऑफ गलवान' का धांसू टीजर आउट