menu-icon
India Daily

'कराची का रास्ता...', सर क्रीक में निर्माण को लेकर राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चुनौती

Sir Creek Dispute: आज पूरे देश में दशहरा मनाया जा रहा है, ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सर क्रीक क्षेत्र में कोई सैन्य गतिविधि या शरारत करता है, तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा जो न केवल इतिहास, बल्कि भूगोल भी बदल सकता है.

Anubhaw Mani Tripathi
Sir Creek Dispute
Courtesy: x/ @rajnathsingh

Sir Creek Dispute: आज पूरे देश में दशहरा मनाया जा रहा है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शास्त्रों की पूजा की जाती है. हर साल की तरह इस साल भी भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने देश के जवानों के साथ दशहरा मना रहे हैं. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने देश के जवानों को संबोधित किया.

उन्होंने गुरुवार को पाकिस्तान को तीखी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान किसी भी तरह की सैन्य गतिविधि या शरारत करता है तो उसे ऐसा जवाब दिया जाएगा जो न केवल इतिहास बल्कि भूगोल भी बदल सकता है.

शस्त्र पूजन समारोह में सैनिकों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर सीमा विवाद को जानबूझकर जीवित रखने और सर क्रीक के पास सैन्य ढांचा बढ़ाने का आरोप लगाया. राजनाथ सिंह ने कहा, “पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची तक पहुंचने का एक रास्ता क्रीक से होकर भी जाता है.”

क्या है सर क्रीक विवाद?

बता दे, सर क्रीक रण ऑफ कच्छ के पास स्थित 96 किलोमीटर लंबा दलदली इलाका है. भारत और पाकिस्तान के बीच इस क्षेत्र को लेकर दशकों से सीमा विवाद चला आ रहा है. भारत ने कई बार बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की मंशा स्पष्ट नहीं रही. हाल के दिनों में पाकिस्तान द्वारा इस इलाके में सैन्य निर्माण कार्य बढ़ाने से उसकी नीयत पर सवाल खड़े हुए हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह चौकस हैं और यदि पाकिस्तान ने किसी भी तरह का दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने 1965 के युद्ध का भी उल्लेख किया और याद दिलाया कि उस समय भारतीय सेना लाहौर तक पहुंच गई थी. रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2025 में भारत और भी मजबूत है और पाकिस्तान को इसका अहसास होना चाहिए.

ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र

रक्षा मंत्री ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्तान की नाकाम कोशिशों को भारतीय सेना ने न केवल नाकाम किया, बल्कि उसकी एयर डिफेंस प्रणाली की पोल भी खोल दी. उन्होंने कहा कि लेह से लेकर सर क्रीक तक, हर मोर्चे पर भारत की रक्षा व्यवस्था अभेद्य है.

राजनाथ सिंह का यह बयान उस समय आया है जब सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की गतिविधियों को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं. रक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि भारत किसी भी प्रकार की चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.