Jaipur Gas Truck Crash: शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसे ने हड़कंप मचा दिया है. एक गैस टैंकर ने पेट्रोल पंप के सामने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे भयानक आग लग गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
रोड पर सफर कर रहे कई लोगों ने इस हादसे को रिकॉर्ड किया. इसके साथ CCTV फुटेज पर भी हादसा कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि टैंकर की टक्कर के बाद धुएं के गुबार ने आसमान को घेर लिया. हादसे में करीब 30 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं.
#Breaking 🚨
Very sad News 💔🥹
The incident of fire in a gas tanker early in the morning in front of DPS School located at Bhankrota, Ajmer Road, Jaipur is very sad.
I express my deepest condolences to the victims of this incident and pray for their speedy recovery from… pic.twitter.com/TZKOKIsnyC— Lata Agarwal (@_LataAga1) December 20, 2024Also Read
- पहले LPG और CNG ट्रकों में हुई टक्कर, फिर सवारी से भरी बस में लगी आग, जयपुर हादसे के चश्मदीद ने बताया अग्निकांड का मंजर
- ओम प्रकाश चौटाला ने 87 साल में पास की 10वीं और 12वीं, जाट नेता पर बॉलीवुड में बनी इस फिल्म से बंटोरी थी सुर्खियां
- चौधरी देवी लाल बने डिप्टी पीएम तो रातों रात बेटे ओप्रकाश चौटाला को सौंप दी हरियाणा की गद्दी, कभी घर से दिया था निकाल
इसके साथ वीडियो में देख सकते हैं कि आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि करीब एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं. काले धुएं की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने फौरन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजें. बचाव अभियान में जल चुकी गाड़ियों से जले हुए शव निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉ. दीपक महेश्वरी ने बताया कि 25 लोगों को ICU में भर्ती कराया गया है और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीमसर ने बताया कि क्रिटिकल बर्न वार्ड में सिर्फ पांच बिस्तर बचे हैं और 40 बिस्तरों वाले नए वार्ड की तैयारी की जा रही है.