Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. 23 नवंबर को प्रदेश में एक ही चरण में 200 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद राज्स्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) दिल्ली पहुंचे और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की.
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम अशोक गहलतो ने कहा, ''लंबे समय तक वो हमारी अध्यक्ष रहीं हैं. आज हम जहां भी पहुंचे हैं, उनके आशीर्वाद से पहुंचे हैं...हम चाहेंगे की वो चुनाव प्रचार के लिए आएं."
#WATCH दिल्ली में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "लंबे समय तक वे हमारी अध्यक्ष रहीं हैं। आज हम जहां भी पहुंचे हैं, उनके आशीर्वाद से पहुंचे हैं... हम चाहेंगे की वे चुनाव प्रचार के लिए आएं। " pic.twitter.com/Y6nswSE538
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
इस बीच यहां ये भी बता दें कि भले ही अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की हो लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और गहलोत के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इस बात को तब और बल मिल जाता है जब राजस्थान सरकार के पोस्टर बैनर पर सीएम गहलोत के अलावा कांग्रेस के किसी नेता की तस्वीर नहीं दिखती है. चाहे वो प्रदेश में लगे महंगाई राहत कैंप के बैनर पोस्टर हो या फिर हाल ही में जारी किया गया विजन-2030 का दस्तावेज.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में एक्टिव क्यों नहीं राहुल गांधी, क्या है सच...जानें Inside Story