menu-icon
India Daily

कामाख्या मंदिर ले जाने का लालच, सोहरा इलाके में हत्या... 'कातिल' सोनम ने पति राजा रघुवंशी को मारने के लिए बनाए इतने प्लान

23 मई को सोनम राजा को एक सुनसान जगह पर ले गई, जहां हत्यारों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद राजा का शव वेई सॉडॉन्ग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में फेंक दिया गया, जिसे 2 जून को बरामद किया गया. सोनम ने हत्या के बाद खुद को गायब दिखाने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Raja Raghuvanshi Murder Case
Courtesy: social media

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और उसके साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची. सोनम ने राजा को कामाख्या मंदिर दर्शन के बहाने इंदौर से गुवाहाटी के रास्ते मेघालय ले जाकर इस अपराध को अंजाम दिया. इंदौर क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि सोनम ने शादी के कुछ ही दिनों बाद राजा की हत्या का मन बना लिया था.

कामाख्या मंदिर ले जाने का लालच, सोहरा इलाके में हत्या

राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी. इसके नौ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए. पुलिस के अनुसार सोनम ने इस यात्रा को कई तरीके से हत्या के लिए इस्तेमाल किया. उसने राजा को गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर जाने का लालच दिया, लेकिन असल मकसद मेघालय के सोहरा इलाके में हत्या को अंजाम देना था. सोनम ने अपनी लोकेशन राज कुशवाहा के साथ शेयर की, जिसके आधार पर तीन किराए के हत्यारों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी ने इन दोनों का पीछा किया.

हत्यारों ने धारदार हथियार से की थी हत्या

23 मई को सोनम राजा को एक सुनसान जगह पर ले गई, जहां हत्यारों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद राजा का शव वेई सॉडॉन्ग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में फेंक दिया गया, जिसे 2 जून को बरामद किया गया. सोनम ने हत्या के बाद खुद को गायब दिखाने की कोशिश की और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली.

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में सोनम, राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि सोनम और राज कुशवाहा के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और सोनम ने राजा की हत्या के बाद राज से शादी करने की योजना बनाई थी. मेघालय पुलिस ने इसे 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया और सात दिनों में मामले को सुलझाने का दावा किया. राजा के परिवार ने इस क्रूर हत्या के लिए कड़ी सजा की मांग की है, जबकि सोनम के पिता ने अपनी बेटी पर लगे आरोपों को खारिज किया है.