menu-icon
India Daily

मुंबई में बारिश ने मचाई भारी तबाही, फ्लाइट-ट्रेन किए गए डाइवर्ट, जारी हुआ रेड अलर्ट

Red alert in Mumbai: मुंबई में बारिश ने भारी तबाही मचाई है और इसके चलते देश की आर्थिक राजधानी थम सी गई है. भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में बुधवार को कुर्ला, भांडुप और विक्रोली में रेल पटरियां डूब गई हैं, जिससे मध्य रेलवे (सीआर) लाइन पर एक घंटे तक की देरी हो रही है. फिलहाल बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mumbai Rain Alert
Courtesy: freepik

Red alert in Mumbai: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार शाम को मुंबई, पालघर और सतारा सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में भयंकर तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश का अनुमान लगाया है. एजेंसी ने अपने बुलेटिन में चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में अलग-अलग इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

खराब मौसम से रूकी मुंबई

IMD ने इस क्षेत्र को रेड अलर्ट पर रखा है और निवासियों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान परिचालन पहले ही प्रतिकूल मौसम के कारण बाधित हो चुका है.

इससे पहले, इंडिगो की एक फ्लाइट ने हवा के झोंके के कारण लैंडिंग रोक दी और उसे अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. 20:09 बजे तक, सात चक्कर और दो डायवर्जन की सूचना मिली थी, और मौसम के बिगड़ने पर और भी व्यवधान की आशंका है.

खराब मौसम से फ्लाइट हुई डाइवर्ट

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, "मुंबई (बीओएम) में खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं," यात्रियों से एयरलाइन की वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहने का आग्रह किया.

लोकल ट्रेन के रूट में भी हुई दिक्कत

मुंबई के उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क पर भी मूसलाधार बारिश का भारी असर पड़ा है. कुर्ला, भांडुप और विक्रोली में रेल की पटरियां पानी में डूब गई हैं, जिससे सेंट्रल रेलवे (सीआर) लाइन पर एक घंटे तक की देरी हो रही है. स्टेशनों पर घोषणाओं ने यात्रियों को सूचित किया है कि नाहुर, कांजुरमार्ग और विद्याविहार स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी, जिससे परिवहन अव्यवस्था और बढ़ गई है.

पश्चिमी लाइन पर ट्रेन रद्द होने लगी हैं, जिससे चर्चगेट और अन्य स्टेशनों पर भारी भीड़ हो गई है. यात्रियों को लंबी देरी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि शहर की परिवहन प्रणाली लगातार हो रही बारिश से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है.

मुंबई और आस-पास के इलाकों के लिए आईएमडी का पूर्वानुमान

आईएमडी ने आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश की गतिविधि में वृद्धि की चेतावनी दी है, क्योंकि उत्तरी कोंकण क्षेत्र में निचले से मध्य स्तर तक एक ट्रफ मजबूत हो रहा है. अगले दो से तीन दिनों में मुंबई, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में व्यापक रूप से भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है.