menu-icon
India Daily

'रेल मंत्री को ध्यान देने की जरूरत..जब हम रेल मंत्री थे तो..', ट्रेन हादसे को लेकर CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान

Bihar Train Accident: ट्रेन हादसे को लेकर CM नीतीश कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन को अधिक ध्यान देने की जरूरत है. रेल मंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'रेल मंत्री को ध्यान देने की जरूरत..जब हम रेल मंत्री थे तो..', ट्रेन हादसे को लेकर CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान

नई दिल्ली: 11 अक्टूबर बुधवार की रात बिहार में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. दानापुर-बक्सर रेलखंड पर स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जा रही ट्रेन नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए जबकि छह लोगों की मौत हो गयी और करीब 100 लोग से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

CM नीतीश कुमार ने 4 लाख देने का किया ऐलान

इस हादसे को लेकर CM नीतीश कुमार के कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया "दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु को अत्यंत दुखद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दुखद घटना से मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है"

'घायल यात्रियों की हर संभव की जा रही मदद'

वहीं बिहार के CM नीतीश कुमार ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “आपदा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचकर हर संभव घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने और सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है. रेल प्रशासन को अधिक ध्यान देने की जरूरत है. रेल मंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें. जब हम वाजपेयी जी की सरकार में रेल मंत्री थे तो रेल हादसों को रोकने के लिए कई तरह के कार्य किए थे. उससे घटनाएं कम हो गई थीं बिहार सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 50-50 दिए जाएंगे”

यह भी पढ़ें: गंगाजल पर भी देना होगा GST! जानें CBIC ने सफाई जारी करते हुए क्या कहा?