menu-icon
India Daily

'वोट चोरी का नारा आग की तरह फैल रहा...,' राहुल गांधी का 'विस्फोटक' सबूत होने का दावा, BJP-EC पर फिर बरसे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के "गतिशील और विस्फोटक" सबूत उजागर करने का वादा किया है, और आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार वोटों की चोरी से बनी है. उनका दावा है कि उनके पास हेराफेरी के सबूत हैं, खासकर "गुजरात मॉडल" को चुनावी धोखाधड़ी की एक योजना के रूप में उजागर करते हुए, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Congress leader Rahul Gandhi
Courtesy: x@INCIndia

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (11 सितंबर) को एक बार फिर सत्तारूढ़ एनडीए सरकार पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि केंद्र में सरकार “वोट चोरी” के जरिए बनी है. राहुल ने इस बात की गारंटी दी कि वे जल्द ही इस “वोट चोरी” का ठोस और सनसनीखेज सबूत पेश करेंगे. उन्होंने कहा, “हमने बेंगलुरु सेंट्रल से जुड़ा स्पष्ट सबूत दिया, और आने वाले समय में हम गतिशील और विस्फोटक सबूत देंगे. ‘वोट चोर गद्दी चोर’ का नारा पूरे देश में गूंज रहा है और आग की तरह फैल रहा है, क्योंकि यह सच है.”

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, “बीजेपी नेता बेचैन होना बंद करें, क्योंकि ‘हाइड्रोजन बम’ सब कुछ स्पष्ट कर देगा.” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सच है कि वोट चोरी के जरिए सरकारें बनाई जा रही हैं. पिछले महीने, बिहार के मुजफ्फरपुर में अपनी वोट अधिकार यात्रा के दौरान, राहुल ने दावा किया था कि वे छह महीने के भीतर यह साबित करेंगे कि बीजेपी “चुनाव चोरी” कर रही है.

गुजरात मॉडल: वोट चोरी का मॉडल

विपक्ष के लोकसभा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) पर वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि इस चोरी का पूरा मॉडल “गुजरात मॉडल” के नाम से जाना जाता है. राहुल ने कहा, “आने वाले दिनों में हम आपको बिना किसी संदेह के साबित करेंगे कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य निर्वाचन आयुक्त वोट चोरी कर रहे हैं... हम अगले छह महीने में आपको बताएंगे कि उन्होंने लोकसभा और विधानसभा में चोरी का एक मॉडल विकसित किया है, जिसे वे गुजरात मॉडल कहते हैं. बिहार का युवा पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाएगा कि ‘वोट चोरी’ को कैसे खत्म किया जाता है.”

गुजरात मॉडल पर कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल

राहुल ने पहले भी गुजरात मॉडल को “वोट चोरी का मॉडल” करार दिया था. मुजफ्फरपुर की एक रैली में उन्होंने कहा, “यह (‘वोट चोरी’) 2014 से पहले गुजरात में हो रहा था. 2014 में इसे राष्ट्रीय स्तर पर लाया गया. गुजरात मॉडल कोई आर्थिक मॉडल नहीं है, यह वोट चोरी का मॉडल है.” उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की चुनावी जीत “वोट काटने और फर्जी वोटर जोड़ने” पर आधारित है, जिसमें अमित शाह और ECI की मदद ली जाती है.

महाराष्ट्र में मिला सबूत

राहुल गांधी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और लोकसभा चुनावों में बीजेपी के पक्ष में ECI की मिलीभगत से वोट चोरी हुई. उन्होंने कहा, “हमने पहले कुछ नहीं कहा क्योंकि हमारे पास सबूत नहीं थे. लेकिन महाराष्ट्र में हमें सबूत मिले, क्योंकि वहां उन्होंने हद कर दी. ECI ने लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में लगभग 1 करोड़ अतिरिक्त वोट जोड़े, जो सभी बीजेपी को गए. हम आपको सबूतों के साथ दिखाएंगे कि हरियाणा, महाराष्ट्र और लोकसभा चुनाव कैसे चोरी किए गए.”