लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रस्तावित तीन नए विधेयकों को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि ये देश को मध्ययुग में ले जा रहे हैं, जहां "राजा अपनी मर्जी से किसी को भी हटा सकता था." गांधी ने इन विधेयकों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से जोड़ा, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
नए विधेयकों पर राहुल का प्रहार
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, "बीजेपी के नए विधेयक को लेकर खूब हलचल है. हम मध्ययुग की ओर जा रहे हैं, जब राजा अपनी इच्छा से किसी को हटा देता था. लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति का कोई मोल नहीं है. अगर आपका चेहरा पसंद नहीं, तो ईडी को केस दर्ज करने का आदेश दे दिया जाता है और 30 दिनों में चुना हुआ नेता खत्म. यह भी न भूलें कि हम नया उपराष्ट्रपति क्यों चुन रहे हैं. कल मैं किसी से बात कर रहा था और मैंने कहा, पुराना उपराष्ट्रपति कहां गया?"
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The day the Vice President resigned. Venugopal ji called me and said, Vice President is gone. There's a big story about why he resigned. Some of you might know it, some of you might not know it, but there's a story… https://t.co/8mjhbPliIY pic.twitter.com/5LEfoz6vXL
— ANI (@ANI) August 20, 2025
धनखड़ के इस्तीफे पर सवाल
राहुल ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी और उनके अचानक इस्तीफे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "जिस दिन उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, वेणुगोपाल जी ने मुझे फोन कर कहा, उपराष्ट्रपति चले गए. इसके पीछे एक बड़ी कहानी है. कुछ लोग जानते हैं, कुछ नहीं, लेकिन उनके छिपने की भी कहानी है. भारत का उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों है कि वह एक शब्द नहीं बोल सकता? जो व्यक्ति राज्यसभा में गरजता था, वह अचानक पूरी तरह चुप है."
VIDEO | Delhi: At the felicitation programme of INDIA bloc's Vice Presidential candidate B Sudershan Reddy, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "You all must have heard of the new bill that BJP is proposing. We are going back to medieval times when the king could… pic.twitter.com/H7gbTocOQW
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
बिहार SIR पर भड़के गांधी
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा, "मैं देख रहा हूं, बिहार में आग भड़क रही है. मैं सभी वरिष्ठ नेताओं को इस आग को देखने के लिए आमंत्रित करता हूं, क्योंकि इसे रोका नहीं जा सकता. बिहार में चार साल का बच्चा 'वोट चोर, वोट चोर' चिल्ला रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनाव चुराए. अब बिहार, पश्चिम बंगाल, और असम में भी ऐसा करेंगे. लेकिन बिहार में यह आग फैल चुकी है."संयुक्त संसदीय समिति को भेजे गए विधेयकराहुल का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तीन विधेयकों—संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक, 2025, और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025—को संयुक्त संसदीय समिति को विचार के लिए भेजने के बाद आया. इन विधेयकों पर चर्चा अब और गहराने की उम्मीद है.