Rahul Gandhi On PM Modi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर अब कुछ दिन ही बचे हुए हैं. इस बीच सभी पार्टियां अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रही हैं. इस बीच बीजेपी के ‘बँटेंगे तो कटेंगे’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ़ हैं’ वाले नारे पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. हालांकि, अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में एक तस्वीर को साझा करते हुए कहा, “मन की बात अब ज़ुबान पर. इस दौरान अपनी एक और पोस्ट में उन्होंने एक हादसे की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “आम लोग कब सेफ़ होंगे, मोदी जी? आप तो बस 'एक' अडानी को सेफ़ करने में लगे हुए हैं. ये भयावह तस्वीर और ख़बर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है.
मन की बात, अब ज़ुबान पर! pic.twitter.com/iJUiMLfQlw
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 10, 2024
जानिए क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे?
हालांकि, इससे पहले रविवार (10 नवंबर) को भी महाविकास अघाड़ी का संयुक्त घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इन नारों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा था, "आपने मनुस्मृति को स्वीकार करके पहले ही समाज को बाँट दिया है. अब और बांटना चाहते हैं. कौन काटने को कहता है. आप 140 करोड़ जनता को काटेंगे.”
हमारे लोगों ने लड़कर आज़ादी दिलाई- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा था, “बांटना नहीं है, इसीलिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी क़ुर्बानी दे दी. योगी जी और मोदी जी का नारा अलग-अलग है. मोदी जी कहते हैं कि 'एक हैं तो सेफ़ हैं.' हमने एकता और आज़ादी के लिए जान क़ुर्बान की है. हमारे लोगों ने लड़ा है और आज़ादी दिलाई है. जिन्होंने आज़ादी दिलाई उनको ही मारने वाले लोगों में से आप हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने CM योगी पर निशाना साधा
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था, “एक तरफ आप गेरुआ कपड़ा पहनते हैं और दूसरी तरफ आप 'बंटेंगे तो कटेंगे' कहते हैं. ये लोग आराम से बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूम रहे हैं और ग़रीबों की बात करते हैं. लोगों में विष भर रहे हैं और तोड़ने का काम कर रहे हैं."