राहुल गांधी के सपोर्ट में खुलकर आए शशि थरूर, जानें पुतिन से मुलाकात न कराने पर विपक्ष के नेता के आरोप पर क्या बोले?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी मेहमानों से नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात की परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी मेहमानों से नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात की परंपरा का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की परंपरा पहले हमेशा निभाई जाती थी, लेकिन आज इसे नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे लगता है कि सरकार असुरक्षा महसूस करती है.
राहुल गांधी ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
राहुल गांधी मे मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व सिर्फ सरकार ही नहीं करती, बल्कि विपक्ष भी करता है. इसलिए जब कोई खास विदेशी मेहमान भारत आता है या कोई भारतीय विदेश जाता है, तो सरकार यह कह देती है कि उनसे नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय यह परंपरा पूरी तरह निभाई जाती थी. राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में यह नियम लगातार तोड़ा जा रहा है और विदेशी अतिथि या विदेश यात्रा के दौरान भी उनसे मुलाकात की अनुमति नहीं दी जाती.
'विदेश मंत्रालय नियम का पालन नहीं कर रहा'
कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व हम भी करते हैं, सिर्फ सरकार नहीं. लेकिन सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग विदेशी प्रतिनिधियों से मिले. यह परंपरा तोड़ना उनकी असुरक्षा की भावना दिखाता है. उन्होंने यह भी कहा कि विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं कर रहा है.
शशि थरूर ने किया समर्थन
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह चिंताजनक है कि विपक्ष के नेता को महत्वपूर्ण विदेशी प्रतिनिधियों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती. उनका कहना था कि लोकतंत्र में यह जरूरी है कि विदेशी अतिथि सभी पक्षों से मुलाकात करें. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के रूस, चीन और अमेरिका जैसे देशों के साथ संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं और इन्हें सिर्फ किसी एक राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं आंका जाना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात करना एक तय परंपरा है, लेकिन वर्तमान सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. उनका कहना था कि सरकार की नीतियां किसी अन्य आवाज को दबाने की है और यह लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है. प्रियंका ने जोर देकर कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी राजनीतिक पक्षों को समान सम्मान मिलना चाहिए, लेकिन वर्तमान सरकार ऐसा नहीं कर रही.
थरूर और कांग्रेस के बीच तनाव खत्म
वरिष्ठ लीडर शशि थरूर ने राहुल गांधी के आरोप का समर्थन ऐसे समय पर किया है, जब उनके और कांग्रेस के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है. ऐसे में शशि थरूर का राहुल गांधी के बयान को समर्थन देना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. हाल ही में सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ने की भी बात सामने आई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, सांसद शशि थरूर पिछले कुछ समय से लगातार पार्टी बैठकों में हिस्सा नहीं ले रहे थे. वरिष्ठ नेता थरूर रविवार को आयोजित संसद के शीतकालीन सत्र पर सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली रणनीतिक समूह की बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. इसके बाद लगातार ये सवाल खड़े हो रहे थे कि थरूर और कांग्रेस के बीच अनबन काफी बढ़ चुकी है.
और पढ़ें
- रूस-यूक्रेन, बिहार चुनाव, ट्रंप...सब पीछे, 2025 में गूगल पर छाए धर्मेंद्र: 'जिंदा हैं या नहीं?' इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पूछा गया सवाल
- आंखों में मिर्ची फेंककर ज्वेलर पर ताबड़तोड़ चाकू से किए वार, वीडियो में देखें बहादुर बेटे ने हत्यारे को कैसे दबोचा?
- ईडी केस में हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली बड़ी छूट, व्यक्तिगत पेशी नहीं होगी जरूरी