Puri Girl Fire Case: 'वो मानसिक रुप से..., बेटी की मौत के बाद पिता का आया पहला बयान, बोले 'अब शांति चाहिए'
पीड़िता के पिता ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बहुत परेशान थी और वही वजह बनी उसकी मौत की. उन्होंने कहा, मैंने अपनी बेटी को खो दिया. कृपया इस हादसे को राजनीतिक रंग न दें.
Puri Girl Fire Case: पुरी जिले के बलंगा में एक 15 वर्षीय किशोरी की जलने से हुई मौत ने पूरे ओडिशा को झकझोर कर रख दिया है. घटना के बाद जहां पहले तीन लोगों पर आरोप लगे थे, वहीं अब पुलिस की जांच और पीड़िता के पिता के वीडियो बयान ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. बेटी की मौत के बाद पिता ने साफ कहा है कि उनकी बेटी ने मानसिक तनाव के चलते खुदकुशी की, किसी ने उसे नहीं जलाया.
यह मामला और भी संवेदनशील तब बन गया जब लड़की को 75% जली हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती किया गया और बाद में उसे दिल्ली एम्स ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. अब पिता ने सभी से अपील की है कि इस दर्दनाक हादसे का राजनीतिकरण न किया जाए और बेटी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाए.
पुलिस की जांच और बदला नजरिया
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि लड़की को तीन लोगों ने आग लगाई, लेकिन ओडिशा पुलिस ने अब दावा किया है कि इस घटना में कोई और शामिल नहीं है. जांच अपने अंतिम चरण में है और जल्द निष्कर्ष पेश किया जाएगा.
पिता का भावुक वीडियो संदेश
पीड़िता के पिता ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बहुत परेशान थी और वही वजह बनी उसकी मौत की. उन्होंने कहा, मैंने अपनी बेटी को खो दिया. कृपया इस हादसे को राजनीतिक रंग न दें.
शांति और संवेदनशीलता की अपील
पिता का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब राज्यभर में इस घटना को लेकर गुस्सा और विरोध देखा जा रहा है. उन्होंने सभी से संवेदनशीलता बरतने और इस क्षति को गरिमा के साथ स्वीकार करने की अपील की है.
और पढ़ें
- मौत बनकर आई चट्टान! 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी JCB, ड्राइवर की हालत गंभीर, Video में देखें खौफनाक मंजर
- Arvinder Bahal Space: भारत का एक और सितारा अंतरिक्ष में, 80 साल की उम्र में अरविंदर बहल आज करेंगे अंतरिक्ष यात्रा
- Shubhendu Adhikari Statement: 'बंगाल की वोटर लिस्ट में एक करोड़...', शुभेंदु अधिकारी ने इस दावे के साथ की SIR की मांग