menu-icon
India Daily

Punjab: पिस्टल साफ करते समय चली थी गोली, AAP MLA गुरप्रीत गोगी की मौत पर क्या बोले घरवाले?

पंजाब में AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत के बाद परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली और उनके सिर में गोली लग गई.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Gurpreet Gogi Death
Courtesy: x

Gurpreet Gogi Death: पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की बीती रात गोली लगने से मौत हो गई. इस मसले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि पिस्तौल साफ करते समय गलती से उन्होंने खुद को गोली मार ली और उनके सिर में गोली लग गई.

58 वर्षीय विधायक द्वारा दुर्घटनावश खुद को गोली मारे जाने की पुष्टि करते हुए गोगी के परिवार ने कहा कि घटना के समय वह अपने कमरे में अकेले थे. गोगी को दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा, "डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था, घटना रात करीब 11.30 बजे हुई. मामले की जांच चल रही है." उन्होंने कहा कि उनकी मौत का आधिकारिक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.

साल 2022 में आम आदमी पार्टी किए थे ज्वाइन

गोगी 2022 में आप में शामिल हुए और उन्होंने लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पंजाब के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक भारत भूषण आशु को 7,500 मतों से हराया. अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपनी आखिरी पोस्ट में गोगी ने लिखा कि उन्होंने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान और पर्यावरणविद संत बाबा बलबीर सिंह सीचवाल के साथ बुड्ढा नाला की सफाई के लिए बैठक की. बुड्ढा नाला पंजाब के मालवा में एक मौसमी धारा है जिसका उपयोग पीने और घरेलू उद्देश्यों के लिए किया जाता था, लेकिन औद्योगिक उत्सर्जन और अन्य जहरीले रसायनों से प्रदूषित हो गया.

विधायक की आखिरी गतिविधियां

उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने बीआरएस नगर में प्राचीन शीतला माता मंदिर का दौरा किया, जहां हाल ही में 40 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए थे. उन्होंने "पुजारी और मंदिर प्रबंधन को आश्वासन दिया था कि दोषियों को सजा दिलाई जाएगी." उन्होंने मामले के संबंध में पुलिस आयोग से भी बात की और उनसे त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने शुक्रवार को लुधियाना बार एसोसिएशन में राज्य विधानसभा अध्यक्ष कुलतार संधवान के साथ लोहड़ी समारोह में भी भाग लिया.