menu-icon
India Daily

Bank Holidays: जनवरी 2025 में इन दिनों पर बैंक रहेंगे बंद, लिस्ट जारी

Bank Holidays: जनवरी 2025 में बैंक की छुट्टियों की योजना बनाना जरूरी है जिससे किसी असुविधा से बचा जा सके. 1 जनवरी को न्यू ईयर के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, दो शनिवार और चार रविवार को भी बैंक अवकाश रहेगा. छुट्टियों की सही जानकारी के लिए अपने राज्य के अवकाश कैलेंडर या बैंक से संपर्क करें.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bank Holidays

Bank Holidays: नया साल शुरू होने वाला है और ऐसे में बैंक की छुट्टियों की जानकारी होना बहुत जरूरी है. जनवरी में कई क्षेत्रीय और त्यौहारों से जुड़ी छुट्टियां पड़ने वाली हैं. इसलिए, किसी भी असुविधा से बचने के लिए बैंकिंग लेनदेन की प्लानिंग पहले से कर लेना बेहद जरूरी है.

भारत में 1 जनवरी को, जो कि न्यू ईयर डे है, कई राज्यों में बैंक बंद रहने की संभावना है. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहारों और क्षेत्रीय परंपराओं के अनुसार छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. उदाहरण के लिए, मिजोरम और सिक्किम जैसे कुछ राज्यों में 31 दिसंबर को न्यू ईयर ईव, लोसोंग और नामसूंग के अवसर पर बैंक अवकाश रहेगा.

दो शनिवार और चार रविवार रहेगा अवकाश: 

इसके अलावा, पूरे महीने में बैंकों में दो शनिवार और चार रविवार को अवकाश रहेगा. इसलिए, अगर आप बैंकिंग सर्विसेज का लाभ लेना चाहते हैं तो छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी प्राप्त करना जरूरी है. कई लोग वीकेंड पर बैंकिंग लेनदेन करना पसंद करते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आप समय पर अपनी जरूरतें पूरी कर सकें.

बैंक की छुट्टियों की जानकारी के लिए आप अपने राज्य के आधिकारिक हॉलिडे कैलेंडर को देख सकते हैं या लोकल बैंक ब्रांच से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. ऐसा करने से न केवल आपके बैंकिंग काम समय पर पूरे होंगे, बल्कि आप लंबे वीकेंड या किसी इमरजेंसी के लिए भी बेहतर प्लान बना सकते हैं.

जनवरी 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अभी तक जनवरी 2025 के लिए आधिकारिक बैंक अवकाश कैलेंडर जारी नहीं किया है. हालांकि, इस महीने में कुल 13 छुट्टियां मिलने की संभावना है जिसमें 4 रविवार और 2 शनिवार शामिल हैं. नीचे जनवरी 2025 के लिए संभावित बैंक हॉलिडेज की लिस्ट दी गई है:

जनवरी 2025 की छुट्टियों की लिस्ट:

1 जनवरी 2025 (बुधवार): न्यू ईयर डे- पैन इंडिया
5 जनवरी 2025 (रविवार): रविवार- पैन इंडिया
6 जनवरी 2025 (सोमवार): गुरु गोबिंद सिंह जयंती- चंडीगढ़, हरियाणा
11 जनवरी 2025 (शनिवार): दूसरा शनिवार / मिशनरी डे- पैन इंडिया / मिजोरम
12 जनवरी 2025 (रविवार): रविवार / स्वामी विवेकानंद जयंती- पैन इंडिया / पश्चिम बंगाल
13 जनवरी 2025 (सोमवार): लोहड़ी- पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश
14 जनवरी 2025 (मंगलवार): संक्रांति / पोंगल- तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश (विभिन्न राज्य)
15 जनवरी 2025 (बुधवार): तिरुवल्लुवर डे / तुसु पूजा- तमिलनाडु / पश्चिम बंगाल, असम
19 जनवरी 2025 (रविवार): रविवार- पैन इंडिया
23 जनवरी 2025 (गुरुवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती- ओडिशा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
24 जनवरी 2025 (शनिवार): चौथा शनिवार- पैन इंडिया
26 जनवरी 2025 (रविवार): गणतंत्र दिवस- पैन इंडिया
30 जनवरी 2025 (गुरुवार): सोनम लोसर- सिक्किम