बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर निकाला था विरोध मार्च, होने लगी पत्थरबाजी, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज
Nashik: नाशिक में कुछ हिंदू संगठनों ने मिलकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बंद का आव्हान किया था. विरोध में सकल हिंदू समाज ने मार्च निकाला था. अचानक उन पर पत्थरबाजी होने लगी. बढ़ते बवाल को देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
Nashik: महाराष्ट्र के नासिक के भद्रकाली इलाके में गुरुवार को सकल हिंदू मार्च के दौरान दो समूहों के बीच तनाव बढ़ गया. बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदू संगठन ने विरोध मार्च निकाला था. सकल हिंदू समाज ने नासिक में बंद का आव्हान किया था. संगठन ने व्यापार बंद की घोषणा थी लेकिन कुछ दुकानें खुलीं थी. विरोर्ध मार्च निकालने वाले लोगों ने दुकानों को बंद करने को कहा. इसके बाद दोनों समुदाय के बीच झड़प हो गई. देखेत ही देखते पत्थरबाजी होने लगी. इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. लाठी चार्ज के साथ पुलिस ने आसू गैस के गोले भी छोड़े.
एक अधिकारी ने इस घटना के संबंध में बताया कि यह घटना आज शहर में सकल हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा के खिलाफ निकाले गए विरोध मार्च के दौरान हुई. कुछ अज्ञात लोगों ने एक दोपहिया वाहन शोरूम पर कुछ पत्थर फेंके. इसके बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर बताई जा रही हैं.
पत्थरबाजी में घायल हुए कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा, पुलिस झड़पों और उसके बाद हुई हिंसा से जुड़ी घटनाओं की जांच कर रही है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.