गिल के कहने पर सूर्या ने बदला ट्रॉफी देने का फैसला, इस खिलाड़ी को थमाई ट्रॉफी, वीडियो हुआ वायरल

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को सीरीज में 3-1 से मात दी. जीत के बाद भारतीय टीम में एक प्रथा है कि सीरीज जीतने के बाद कप्तान जश्न के लिए ट्रॉफी टीम के सबसे युवा या डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को थमाते  हैं. लेकिन इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस प्रथा का पालन नहीं किया.  उन्होंने उपकप्तान शुभमन गिल के कहने पर 31 साल के इस खिलाड़ी को ट्रॉफी थमाई.

@TheRealArka25 X Account
Meenu Singh

कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को 30 रनों से मात देकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर ली. जीत के बाद भारतीय टीम में एक प्रथा है कि सीरीज जीतने के बाद कप्तान जश्न के लिए ट्रॉफी टीम के सबसे युवा या डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को थमाते  हैं. 

लेकिन इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस प्रथा का पालन नहीं किया.  उन्होंने उपकप्तान शुभमन गिल के कहने पर 31 साल के इस खिलाड़ी को ट्रॉफी थमाई. अब जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इस गुमनाम खिलाड़ी को जश्न के लिए थमाई ट्रॉफी 

कल भारत और अफ्रीका के बीच इस साल का आखिरी टी20 मैच खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने 30 रनों से बाजी. सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद जब प्रजेंटेशन में कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी थमाई गई तो वह इस उलझन में थे कि वह जीत के जश्न के लिए किसे ट्रॉफी किसे थमाए. 

इतने में भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने सूर्या को ऑलराउंडक शहबाज अहमद का सुझाव दिया. फिर क्या था कप्तान ने टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल होने वाले 31 वर्षीय शहबाज को ट्रॉफी दे दी. 

बीसीसीआई ने वीडियो किया पोस्ट 

बता दें अब टीम के इस खूबसूरत पल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी पोस्ट किया है. दरअसल बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया  है. वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

बता दें इससे पहले टीम की एक प्रथा कि जीत के बाद ट्रॉफी किसी युवा या डेब्यूटेंट खिलाड़ी को थमाई जाएगी. 

बतौर रिप्लेमेंट टीम में हुई एंट्री 

बता दें कि 31 साल के शहबाज अहमद को टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया था. अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद शहबाज को बीसीसीआई का बुलावा गया. हालांकि इस सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 

बताते चलें कि शहबपाज ने भारत के लिए साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अपने टी20 करियर में महज 2 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं.