AQI

MP में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज, CM शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

 BJP विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने राजयपाल मंगू भाई पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: BJP विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने राजयपाल मंगू भाई पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब चुने गए नए मुख्यमंत्री मोहन यादव राजयपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करके नए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. जिसके बाद नई सरकार के गठन की प्रकिया तेज हो जाएगी. जल्द ही CM मोहन यादव के साथ राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. 

शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

163 सीटों पर BJP ने दर्ज की बड़ी जीत 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड बनाते हुए 18 सालों तक शासन करने के बाद सत्ता में वापसी की है. यह राज्य में पार्टी की संगठनात्मक पकड़ के साथ-साथ उसकी योजनाओं और नेतृत्व की लोकप्रियता को साफ तौर पर दिखाता है. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान में 163 सीटें जीतकर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस पार्टी 66 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही और भारत आदिवासी पार्टी ने राज्य में एक सीट जीती है.