नई दिल्ली: कांग्रेस में प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. इमरान मसूद ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं तो वह इंदिरा गांधी की तरह कड़ा जवाब देंगी. इस बयान पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि प्रियंका के राजनीति में आगे आने की मांग हर जगह से हो रही है. रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि उनके खुद राजनीति में आने की भी मांग होती रहती है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस समय जनता से जुड़े असली मुद्दों पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है.
Delhi: On Congress MP Imran Masood pitching Congress MP Priyanka Gandhi Vadra as the PM face, businessman and her husband Robert Vadra says, "There are demands from everywhere that Priyanka should come forward. There are also demands that I should enter politics. But right now,… pic.twitter.com/6fzuryP4Dg
— IANS (@ians_india) December 23, 2025
इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी जैसी क्षमता है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी इंदिरा गांधी की पोती हैं और उनके नाम के साथ गांधी जुड़ा है. मसूद ने कहा कि पाकिस्तान आज भी इंदिरा गांधी के फैसलों के घाव नहीं भूल पाया है.
जब उनसे राहुल गांधी की भूमिका को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका अलग नहीं हैं. उन्होंने दोनों को एक ही चेहरे की दो आंखें बताया. बयान पर विवाद बढ़ने के बाद इमरान मसूद ने सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही उनके और प्रियंका गांधी के नेता हैं.
#WATCH | Delhi | Clarifying his earlier statement, Congress MP Imran Masood says, "BJP has nothing else to do. Rahul Gandhi is my leader as well as Priyanka Gandhi's. I was asked a question about Priyanka Gandhi, and I gave a response centred around her that she is the next… https://t.co/SUvs3PLWkd pic.twitter.com/tZNpLwKyBt
— ANI (@ANI) December 23, 2025
इस पूरे मामले पर भाजपा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की छवि खराब करते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को लीडर ऑफ ऑपोजिशन की जगह लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा कहा.
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के भीतर राहुल गांधी के खिलाफ माहौल बन रहा है. शहजाद पूनावाला ने कहा कि जनमत और जनपथ दोनों राहुल गांधी के खिलाफ हैं. भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस परिवार में खुली लड़ाई का आरोप लगाया.
CPI(M) ने क्या उठाया सवाल?
इस बीच कांग्रेस की सहयोगी पार्टी CPI(M) ने भी सवाल उठाए हैं. राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने संसद में राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अहम विधेयकों के समय विपक्ष की मौजूदगी जरूरी थी.
वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री चेहरा बनाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार दशकों तक सत्ता में रहा लेकिन देश को कोई खास फायदा नहीं हुआ.