menu-icon
India Daily

'अभी भी बच्चा है..', जर्मनी में राहुल गांधी के 'संस्थागत हमले' वाली टिप्पणी से भड़की BJP ने दिया जवाब

जर्मनी में राहुल गांधी के संस्थागत हमले वाले बयान से भारत की राजनीति गरमा गई है. भाजपा ने उनके बयान को देश विरोधी बताते हुए तीखा हमला बोला है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Rahul Gandhi India daily
Courtesy: @ani_digital x account

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जर्मनी दौरे के दौरान दिए गए बयान ने भारत की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है. बर्लिन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत की संस्थागत व्यवस्था पर बड़े स्तर का हमला हो रहा है. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

राहुल गांधी ने जर्मनी में वोट चोरी के आरोपों को फिर से दोहराया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में डुप्लीकेट वोटरों की मौजूदगी गंभीर चिंता का विषय है. राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस ने 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव और 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीते थे, लेकिन वे निष्पक्ष नहीं थे.

राहुल गांधी ने क्या लगाया आरोप?

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि जांच एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. उनका दावा है कि ईडी और सीबीआई के अधिकतर मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई कारोबारी कांग्रेस का समर्थन करता है तो उसे धमकाया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संस्थानों का इस्तेमाल राजनीतिक शक्ति बढ़ाने के लिए कर रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग से शिकायत के बावजूद कोई ठोस जवाब नहीं मिला. गांधी ने कहा कि भारत में कई लोग PM मोदी को सपोर्ट करते हैं, लेकिन बहुत से लोग उनकी विचारधारा और भारत के बारे में उनके विजन से सहमत नहीं हैं. उनके अनुसार मौजूदा विचारधारा देश में तनाव बढ़ा सकती है और लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर सकती है.

भाजपा ने इन बयानों पर क्या दिया जवाब?

भाजपा ने राहुल गांधी के इन बयानों पर तीखा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि देश विरोधी नेता की तरह व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब भी एक बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने क्या कहा?

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सवाल उठाया कि क्या भारत से प्रेम करने वाला व्यक्ति देश की विफलता की कामना कर सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं का कहना है कि विदेश जाकर देश के खिलाफ बयान देना गलत परंपरा है.

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत एक विविध देश है और इसे एक व्यक्ति की इच्छा से नहीं चलाया जा सकता. उनके अनुसार भारत राज्यों और लोगों के बीच संवाद से आगे बढ़ेगा. राहुल गांधी इस समय पांच दिन के जर्मनी दौरे पर हैं.