कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीच रास्ते में रोका अपना काफिला, सड़क हादसे में घायल पीड़ितो को भेजा अस्पताल

सांसद प्रियंका गांधी ने काफिले में एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल टीम को घायलों को अस्पताल ले जाने का निर्देश देकर अपनी यात्रा जारी रखी. दुर्घटना तब हुई जब कोइलांडी के मूल निवासी नौशाद और उनके परिवार की कार कोझिकोड जिले के ईंगप्पुझा में एक अन्य कार से टकरा गई.

Imran Khan claims
x

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने शनिवार रात ईंगप्पुझा में एक कार दुर्घटना को देखते हुए अपना काफिला रुकवाया. उन्होंने घायलों की जांच करने और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के लिए काफिले से एक डॉक्टर को बुलाया. यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब कोइलांडी निवासी एक व्यक्ति और उसका परिवार जिस कार में यात्रा कर रहे थे, वह कोझिकोड जिले के ईंगप्पुझा में एक अन्य कार से टकरा गई.

सांसद प्रियंका गांधी ने काफिले में एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल टीम को घायलों को अस्पताल ले जाने का निर्देश देकर अपनी यात्रा जारी रखी. दुर्घटना तब हुई जब कोइलांडी के मूल निवासी नौशाद और उनके परिवार की कार कोझिकोड जिले के ईंगप्पुझा में एक अन्य कार से टकरा गई.

सामने आया वीडियो

कांग्रेस नेता के कार्यालय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में गांधी घायलों से बातचीत करते नजर आए.वह अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचीं.

India Daily