menu-icon
India Daily

PM मोदी सेंट्रल विस्टा के नए बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन, 'कर्तव्य भवन' में इन विभागों का बनेगा कार्यालय

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को सेंट्रल विस्टा के 'कर्तव्य भवन' नामक नए भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम 6 अगस्त को शाम 6 बजे रखी गई है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
PM Modi Inaugurate Kartavya Bhawan
Courtesy: Social Media

PM Modi Inaugurate Kartavya Bhawan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को सेंट्रल विस्टा के 'कर्तव्य भवन' नामक नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन में केंद्रीय गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग समेत अन्य विभागों का कार्यालय होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को शाम 6 बजे इसका उद्घाटन किया जाएगा. 

सेंट्रल विस्टा में नए संसद भवन के साथ-साथ तीन किलोमीटर लंब कर्तव्य पथ (राजपथ) पहले से ही मौजूद है. यह केंद्रीय प्रशासनिक क्षेत्र नई दिल्ली के रायसीना हिल के पास के पास स्थित है.

क्या है सेंट्रल विस्टा परियोजना? 

सेंट्रल विस्टा परियोजना को 2019 में स्टार्ट किया गया था. जिसमें नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को सार्वजनिक संग्रहालयों में परिवर्तित किया जाना है. इसके अलावा सभी मंत्रालयों के लिए नए सचिवालय भवनों का एक समूह बनाना शामिल है. यह पूरा प्रोजेक्ट 2026 में पूरा होगा. 

इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा, ज्यादा सुविधा और खास कार्य परिस्थितियां प्रदान करना था. बिमल पटेल द्वारा डिजाइन की गई इस परियोजना की काफी प्रशंसा की जा रही है. हालांकि इसके बजट को लेकर अक्सर बहर रहती है. यह नया परियोजना पुराने ब्रिटिशकालीन ढ़ांचो की जगह लेगा, जिनकी कार्यक्षमता काफी पहले खत्म हो चुकी है. 'कर्तव्य भवन' (ड्यूटी बिल्डिंग) नाम के पीछे सरकार के नागरिक-केंद्रित शासन और जवाबदेही नजर आती है. इससे पहले 2022 में पूर्ववर्ती राजपथ का नाम बदलकर कर्त्तव्य पथ भी किया गया था, जो कि एक बड़ा बदलाव था. 

प्रोजेक्ट पर लग रहे पैसों पर विपक्ष का सवाल 

पुनर्विकास प्रोजेक्ट में लग रहे पैसों को लेकर आलोचक हमेशा सवाल उठाते रहे हैं. हालांकि सरकार का इस सवाल पर कहना है कि यह एक लंबे समय से प्रतीक्षित निवेश है, जो की दशकों-दशक तक टिका रहेगा. साथ ही यह नए भारत के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व भी करेगा.