PM Narendra Modi: ‘अपनी आवाज में पसंदीदा भजन शेयर कीजिए…’ नवरात्रि की बधाई देते हुए PM मोदी ने भक्तों से स्पेशल 'गिफ्ट’ का किया वादा
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और पंडित जसराज का भावपूर्ण मंत्र साझा किया. उन्होंने देशवासियों से भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की.
PM Narendra Modi: देश में आज से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं. साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए. जय माता दी!ट
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना का महत्व भी बताया और कहा, 'नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है. मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे.'
इस बार नवरात्रि का विशेष महत्व
पीएम मोदी ने नवरात्रि के इस पर्व को और भी खास बताते हुए कहा कि इस बार का नवरात्रि अवसर अत्यंत विशेष है. उन्होंने कहा, 'GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है. आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं.' प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे नवरात्रि में भक्ति और अनुशासन के साथ इस पर्व को मनाएं और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं.
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पंडित जसराज जी का एक विशेष भजन भी साझा किया. उन्होंने कहा, 'नवरात्रि विशुद्ध भक्ति का पर्व है. बहुत से लोगों ने इस भक्ति को संगीत के माध्यम से व्यक्त किया है. पंडित जसराज जी द्वारा रचित एक ऐसा ही भावपूर्ण गायन आपके साथ साझा कर रहा हूं.'
पीएम मोदी ने देशवासियों से भी आग्रह किया कि वे अपने द्वारा गाए गए या पसंदीदा भजन उनके साथ साझा करें. उन्होंने कहा, 'अगर आपने कोई भजन गाया है या आपका कोई पसंदीदा भजन है, तो कृपया उसे मेरे साथ साझा करें. मैं आने वाले दिनों में उनमें से कुछ पोस्ट करूंगा.'
नवरात्रि पर दिया खास संदेश
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में नवरात्रि के पर्व को केवल धार्मिक उत्सव तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे जीवन में साहस, संयम और संकल्प की शक्ति का प्रतीक बताया. उनका कहना है कि माता के आशीर्वाद से हर व्यक्ति का जीवन उन्नति, स्वास्थ्य और खुशहाली से भरपूर हो.
पीएम मोदी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर देशभर से लोग नवरात्रि की शुभकामनाएं साझा कर रहे हैं. कई यूजर्स ने अपने पसंदीदा भजन के लिंक साझा किए हैं और प्रधानमंत्री के साथ भक्ति का अनुभव साझा करने की प्रतिक्रिया दी है.
और पढ़ें
- Aaj Ka Rashifal 22 September 2025: नवरात्रि के पहले दिन किसके लिए खुलेगा किस्मत का ताला, कौन रहेगा परेशान? जानें अपनी राशि का राज
- Aaj Ka Mausam 22 September 2025: दिल्लीवालों को करना होगा बारिश का इंतजार, यूपी-बिहार में खूब बरसेंगे बादल; जानें अपने शहर का हाल
- IND vs PAK: अभिषेक शर्मा का स्पेशल रिकॉर्ड, तोड़ा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड