‘RSS दुनिया की सबसे बड़ी NGO’, PM मोदी ने लाल किले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे होने पर क्यों कही ये बात?

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 12वीं बार ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भी जिक्र किया और दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

PM Narendra Modi: 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे होने पर बधाई दी और संगठन के योगदान को याद किया.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने लालकिले से लगातार 12वीं बार ध्वजारोहण किया और इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. इसी बीच उन्होंने आरएसएस को देश के लिए समर्पित संगठन बताया. पीएम मोदी का मानना है कि RSS राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका मिभा रहा है.

RSS राष्ट्र के लिए समर्पित संगठन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "आज मैं गर्व के साथ यह उल्लेख करना चाहता हूं कि 100 साल पहले एक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का जन्म हुआ. इस संगठन का राष्ट्र की सेवा के 100 साल एक गौरवशाली और स्वर्णिम अध्याय हैं. 'व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण' के संकल्प के साथ, मां भारती के कल्याण के लक्ष्य से स्वयंसेवकों ने अपनी जिंदगी राष्ट्र की भलाई के लिए समर्पित की."

दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "किसी तरह से RSS दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है. यह 100 साल तक समर्पण की परंपरा रखता है." उन्होंने RSS के कार्यों और इसके स्वयंसेवकों के योगदान को सराहा, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

दिवाली पर तोहफा देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग विषयों पर बात की और इसी कड़ी में उन्होंने दिवाली पर भारत को तोहफा देने की बता कही है. उन्होंने कहा, "इस दिवाली मैं आपके लिए कुछ खास करने जा रहा हूं और इसे दोहरी दिवाली बनाउंगा. लगातार हम जीएसटी में सुधार कर रहे हैं और हम अगली पीढ़ी के लिए भी इसमें सुधार करने वाले हैं, जिससे देश का बोझ हल्का होने वाला है."