India Daily Webstory

स्वतंत्रता दिवस पर 12 सालों से PM मोदी क्यों पहन रहे हैं अलग-अलग पगड़ी?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/08/15 09:53:22 IST
PM_Modi_Attire_(1)

2025 में भगवा का रंग

    79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने भगवा पगड़ी के साथ सफेद कुर्ता-चूड़ीदार और केसरिया जैकेट पहनी, जो उनकी शैली को और निखार रही थी.

India Daily
Credit: Social Media
PM_Modi_Attire_(2)

2024 का तिरंगा प्रेरित लुक

    78वें स्वतंत्रता दिवस पर केसरी, हरे और पीले रंग की पगड़ी के साथ नीली सदरी और सफेद कुर्ता-पायजामा में पीएम ने 'हर घर तिरंगा' संदेश को बढ़ावा दिया.

India Daily
Credit: Social Media
PM_Modi_Attire_(3)

2023 में राजस्थानी अंदाज

    77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने रंग-बिरंगी लकीरों वाली पीली-लाल पगड़ी पहनी, जो राजस्थान की संस्कृति का प्रतीक थी.

India Daily
Credit: Social Media
PM_Modi_Attire_(4)

2022 में तिरंगे की झलक

    76वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे से प्रेरित सफेद पगड़ी और नीली जैकेट ने 'हर घर तिरंगा' अभियान को बल दिया.

India Daily
Credit: Social Media
PM_Modi_Attire_(5)

2021 का भगवा आकर्षण

    75वें स्वतंत्रता दिवस पर भगवा पगड़ी, पारंपरिक कुर्ता-चूड़ीदार और नीली जैकेट ने पीएम के स्टाइल को खास बनाया.

India Daily
PM_Modi_Attire_(6)

2020 में सादगी और शान

    भगवा-क्रीम पगड़ी और आधी बाजू के कुर्ते के साथ पीएम मोदी ने 2020 में सादगी और शान का संगम प्रस्तुत किया.

India Daily
Credit: Social Media
PM_Modi_Attire_(7)

2019 में लहरिया पैटर्न

    लाल, पीले और हरे रंग की लहरिया पगड़ी के साथ आधी बाजू का कुर्ता और केसरिया उपरना 2019 में चर्चा में रहा.

India Daily
Credit: Social Media
PM_Modi_Attire_(10)

2018 में केसरिया पगड़ी

    2018 के स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल डिजाइन वाली केसरिया पगड़ी और पूरी तरह सफ़ेद पोशाक पहनी थी.

India Daily
Credit: Social Media
PM_Modi_Attire_(9)

2017 में एक और पीली पगड़ी

    2017 में, पीएम मोदी ने एक और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी, जिसमें लाल रंग की छटा थी, और उस पर जटिल पैटर्न थे.

India Daily
Credit: Social Media

2016 में टाई-डाई पैटर्न

    2016 में पीएम मोदी ने टाई-डाई पैटर्न वाली चमकदार गुलाबी और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी.

Credit: Social Media
More Stories