
स्वतंत्रता दिवस पर 12 सालों से PM मोदी क्यों पहन रहे हैं अलग-अलग पगड़ी?
Babli Rautela
2025/08/15 09:53:22 IST

2025 में भगवा का रंग
79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने भगवा पगड़ी के साथ सफेद कुर्ता-चूड़ीदार और केसरिया जैकेट पहनी, जो उनकी शैली को और निखार रही थी.
Credit: Social Media
2024 का तिरंगा प्रेरित लुक
78वें स्वतंत्रता दिवस पर केसरी, हरे और पीले रंग की पगड़ी के साथ नीली सदरी और सफेद कुर्ता-पायजामा में पीएम ने 'हर घर तिरंगा' संदेश को बढ़ावा दिया.
Credit: Social Media
2023 में राजस्थानी अंदाज
77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने रंग-बिरंगी लकीरों वाली पीली-लाल पगड़ी पहनी, जो राजस्थान की संस्कृति का प्रतीक थी.
Credit: Social Media
2022 में तिरंगे की झलक
76वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे से प्रेरित सफेद पगड़ी और नीली जैकेट ने 'हर घर तिरंगा' अभियान को बल दिया.
Credit: Social Media
2021 का भगवा आकर्षण
75वें स्वतंत्रता दिवस पर भगवा पगड़ी, पारंपरिक कुर्ता-चूड़ीदार और नीली जैकेट ने पीएम के स्टाइल को खास बनाया.

2020 में सादगी और शान
भगवा-क्रीम पगड़ी और आधी बाजू के कुर्ते के साथ पीएम मोदी ने 2020 में सादगी और शान का संगम प्रस्तुत किया.
Credit: Social Media
2019 में लहरिया पैटर्न
लाल, पीले और हरे रंग की लहरिया पगड़ी के साथ आधी बाजू का कुर्ता और केसरिया उपरना 2019 में चर्चा में रहा.
Credit: Social Media
2018 में केसरिया पगड़ी
2018 के स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल डिजाइन वाली केसरिया पगड़ी और पूरी तरह सफ़ेद पोशाक पहनी थी.
Credit: Social Media
2017 में एक और पीली पगड़ी
2017 में, पीएम मोदी ने एक और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी, जिसमें लाल रंग की छटा थी, और उस पर जटिल पैटर्न थे.
Credit: Social Media2016 में टाई-डाई पैटर्न
2016 में पीएम मोदी ने टाई-डाई पैटर्न वाली चमकदार गुलाबी और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी.
Credit: Social Media