menu-icon
India Daily

'यह बेहद निंदनीय', पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, की भाजपा सांसद पर हमले की निंदा

जलपाईगुड़ी के दुआर क्षेत्र में राहत कार्यों के लिए जाते समय भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर कथित टीएमसी समर्थकों ने हमला किया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हुए थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PM narendra Modi
Courtesy: x

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की असंवेदनशीलता और राज्य की "दयनीय" कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने लिखा, "पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित लोगों की सेवा करने वाले हमारे सांसद और विधायक सहित कार्यकर्ताओं पर हमला बेहद निंदनीय है. यह टीएमसी की असंवेदनशीलता और राज्य में कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति को दर्शाता है." उन्होंने टीएमसी सरकार से लोगों की मदद पर ध्यान देने की अपील की.

भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर हुआ था हमला

बता दें कि जलपाईगुड़ी के दुआर क्षेत्र में राहत कार्यों के लिए जाते समय भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर कथित टीएमसी समर्थकों ने हमला किया. विधायक घोष ने बताया, "हमारे वाहन पर लाठियों और पत्थरों से हमला हुआ. सांसद मुर्मू के सिर पर पत्थर लगा, जिससे गंभीर चोटें आईं." 

भाजपा का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले के विरोध में रैली निकाली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया. भाजपा नेता तमोघ्ना घोष ने कहा, "टीएमसी इस हमले के पीछे है. हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं."