गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 31 अक्टूबर, 2025 को गुजरात के नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गए. वहां उन्होंने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस (नेशनल यूनिटी डे) का बड़ा जश्न मनाया गया, जो 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसी साल PM मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे.
सुबह-सुबह, PM मोदी एकता नगर (पहले केवड़िया) के पास बनी 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति पर पहुंचे. उन्होंने उस नेता के सम्मान में मूर्ति के चरणों में फूल चढ़ाए, जिन्हें आजादी के बाद 500 से ज्यादा रियासतों को एक करने में उनकी भूमिका के लिए भारत के आयरन मैन के नाम से जाना जाता है.
#WATCH | Ekta Nagar, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at the Statue of Unity, on 'Rashtriya Ekta Diwas', celebrated in his honour on his birth anniversary.
(Video: DD) pic.twitter.com/KLZhQxbhg9— ANI (@ANI) October 31, 2025Also Read
श्रद्धांजलि देने के बाद, प्रधानमंत्री पास की एक जगह पर गए जहां उन्होंने ‘एकता दिवस की शपथ’ दिलाई और लोगों को देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी हिस्सा लिया, जिसमें भारत के सुरक्षा बलों के अनुशासन और ताकत को दिखाया गया.
इस साल का राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह और भी खास था, क्योंकि यह सरदार पटेल की 150वीं जयंती के साथ हुआ. इस कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक उत्सव भी था, जिसमें भारत की अलग-अलग विरासत और एकता के संदेश को दिखाया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF),और अलग-अलग राज्य पुलिस यूनिट्स जैसे पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियों ने शानदार हिस्सा लिया.
इस साल की परेड रिपब्लिक डे परेड की तरह ही आयोजित की गई थी, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस, पारंपरिक डांस और भारत के अलग-अलग राज्यों को दिखाने वाली झांकियां शामिल थीं. इस कार्यक्रम में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' थीम को खूबसूरती से दिखाया गया. अपने भाषण में, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को सरदार पटेल के एक मजबूत और एकजुट भारत के विजन की याद दिलाई.