menu-icon
India Daily

PM Modi Pakistani Sister: PM मोदी की पाकिस्तानी बहन ने खुद बनाई उनके लिए खास राखी, 30 साल से निभाती आ रहीं ये परंपरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 30 वर्षों से राखी बांधने वाली क़मर मोहसिन शेख ने खुद से बनाई दो विशेष राखियां तैयार की हैं. कराची में जन्मी शेख अब भारत में रहती हैं और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बार फिर आमंत्रण मिलेगा. वह इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली जाने की प्रतीक्षा कर रही हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Pakistani sister
Courtesy: Social Media

PM Modi Pakistani Sister: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'राखी बहन' कहे जाने वाली कमर मोहसिन शेख एक बार फिर राखी के त्योहार के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान के कराची में जन्मी और 1981 में शादी के बाद वे भारत आ गईं. अब भारत में रहने वाली कमर मोहसिन शेख पिछले 30 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधती आ रही हैं. इस वर्ष भी उन्होंने खुद हाथ से दो राखियां बनाई हैं. एक में 'ॐ' का चिन्ह है और दूसरी में भगवान गणेश का चित्र.

कमर मोहसिन शेख ने बताया कि उन्होंने कभी बाजार से राखी नहीं खरीदी. हर साल वे खुद घर पर ही राखी बनाती हैं और विशेष रूप से एक राखी प्रधानमंत्री मोदी के लिए चुनती हैं. उनका मानना है कि यह भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है, जिसे किसी भी दुकान से नहीं खरीदा जा सकता.

पीएम मोदी से पहली मुलाकात 

उनकी प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात उस समय हुई थी जब मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक थे. एक साधारण बातचीत के दौरान जब मोदी ने उनका हालचाल पूछा, तभी से दोनों के बीच एक बहन-भाई जैसा संबंध बन गया.

राखी बांधते समय प्रार्थना 

कमर शेख ने याद करते हुए बताया कि एक बार राखी बांधते समय उन्होंने प्रार्थना की थी कि नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनें. इस सपने को साकार होने के बाद मोदी ने उनसे पूछा कि अगला आशीर्वाद क्या होगा? उन्होंने जवाब दिया कि अब आप देश के प्रधानमंत्री बनिए और वह भी सच साबित हुआ मोदी अब तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री हैं.

पति के साथ जाना चाहती हैं दिल्ली 

2024 में वे दिल्ली नहीं जा सकीं, लेकिन इस वर्ष उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें आमंत्रण मिलेगा ताकि वह फिर से यह परंपरा निभा सकें. उन्होंने कहा कि इस बार वह अपने पति के साथ दिल्ली जाना चाहती हैं और प्रधानमंत्री की कलाई पर अपनी हाथ से बनी राखी बांधना चाहती हैं.

चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना

अपने इस खास रिश्ते के बारे में बोलते हुए शेख ने कहा कि वह हमेशा प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करती हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनें.