menu-icon
India Daily

Jammu Kashmir Accident: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बस दुर्घटना, एक की मौत, 9 लोग घायल

GMC उधमपुर में डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान अभी तक औपचारिक रूप से नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि वह चिनैनी के टांडार गांव की रहने वाली हो सकती है. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Jammu Kashmir Accident: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बस दुर्घटना, एक की मौत, 9 लोग घायल
Courtesy: ANI

Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. चिनैनी से आ रही एक मिनी बस जब उधमपुर के खेरी इलाके में पहुंची, तो चालक के नियंत्रण खो देने से यह बस सामने से आ रहे एक सीमेंट मिक्सर वाहन से जोरदार टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि मिनी बस सड़क पर ही पलट गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई और करीब दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री बस के भीतर फंस गए. जैसे ही हादसे की सूचना स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों को मिली, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) ले जाया गया, जहां सभी को प्राथमिक इलाज दिया गया.

एक महिला की मौत, कई घायल

GMC उधमपुर में डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान अभी तक औपचारिक रूप से नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि वह चिनैनी के टांडार गांव की रहने वाली हो सकती है. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एएसपी उधमपुर संदीप भट ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के पीछे की वजह की जांच शुरू कर दी गई है.

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे सुरक्षा मानकों और बस चालकों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें आमतौर पर तेज रफ्तार, खराब मौसम या वाहन की तकनीकी खामी बड़ी वजह बनते हैं.

स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल, सीसीटीवी निगरानी और ट्रैफिक पेट्रोलिंग को और मजबूत करे, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को टाला जा सके.