आज केवडिया में दिखी राष्ट्रीय एकता की ताकत, पीएम मोदी हुए शामिल; जानें पूरा शेड्यूल

राष्ट्रीय एकता दिवस पर केवडिया में भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे और देश को संबोधित करेंगे. परेड में देश की सुरक्षा एजेंसियों, राज्यों की झांकियों और कलाकारों का प्रदर्शन भारत की एकता और विविधता को दर्शाएगा.

@narendramodi x account
Km Jaya

केवडिया: आज देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में आयोजित इस समारोह में शामिल होंगे और देश को एकता और अखंडता का संदेश देंगे. इस आयोजन को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है. नर्मदा के किनारे बसे केवडिया से पूरी दुनिया भारत की एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन देखेगी.

प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है. सुबह 8.15 बजे वे राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे परेड का निरीक्षण करेंगे और एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे. समारोह के दौरान पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे और 800 से अधिक आईएएस तथा आईपीएस अधिकारियों के साथ संवाद भी करेंगे.

जानें कौन-कौन लेगा भाग?

इस वर्ष की परेड में देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस बलों की टुकड़ियां भाग लेंगी. बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और विभिन्न राज्य पुलिस बल इस अवसर पर परेड करेंगे. इस बार के मुख्य आकर्षणों में बीएसएफ के भारतीय नस्ल के रामपुर और मुधोल हाउंड कुत्तों की टुकड़ी, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो और बीएसएफ का ऊंट दस्ता और ऊंट पर सवार बैंड भी शामिल है.

किन लोगों को किया जाएगा सम्मानित?

परेड के दौरान सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेताओं और बीएसएफ के सोलह वीरता पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. इन वीर जवानों ने झारखंड में नक्सल-विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों में असाधारण साहस दिखाया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वीरता दिखाने वाले बीएसएफ कर्मियों को भी सम्मान मिलेगा. इसके बाद दोपहर 12.20 बजे केवडिया से हेलीकॉप्टर द्वारा वडोदरा के लिए प्रस्थान करेंगे.

किन राज्यों की झांकियां होंगी शामिल?

इस वर्ष की परेड की खास झलकियों में दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां शामिल होंगी, जो 'अनेकता में एकता' विषय पर आधारित हैं. इनमें गुजरात, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की झांकियां शामिल हैं. 900 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित करेगा.

'आरंभ 7.0' का क्या होगा विषय?

प्रधानमंत्री मोदी 'आरंभ 7.0' कार्यक्रम के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे. वे 100वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों के मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम में 16 भारतीय सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 660 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हैं. 'आरंभ 7.0' का विषय 'शासन की पुनर्कल्पना' रखा गया है.