मुंबई: मुंबई में दिनदहाड़े बच्चों को बंधक बनाने वाला मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया. RA स्टूडियो में बच्चों और कुछ अन्य लोगों को बंधक बनाने वाले आरोपी रोहित आर्या का मुंबई पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एनकाउंटर हो गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले जख्मी हुआ और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सभी बंधक बच्चों को सुरक्षित बचा लिया है. मामले की जांच जारी है.
जांच में सामने आया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की और इसी दौरान रोहित आर्या ने पुलिस पर गोली चला दी, जिससे पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस की कार्रवाई में आरोपी जख्मी हो गया. मुठभेड़ के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला था.
पुलिस ने बताया कि स्टूडियो में शूटिंग ऑडिशन के लिए बुलाए गए 15-20 बच्चों को रोहित ने बंधक बना लिया था. इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मचा गया और पुलिस को सूचना दी गई. करीब 30 मिनट की जद्दोजहद के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी स्टूडियो में पहले भी काम करता था.
पुलिस ने बंधक बनाए गए स्थान से केमिकल और एयरगन भी बरामद किए हैं. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आरोपी की मंशा, उसकी मानसिक स्थिति और सुरक्षा प्रक्रियाओं का उल्लंघन शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने यह सब पहले से योजना बनाकर किया था.
मुंबई पुलिस ने पूरे मामले में तेजी से कार्रवाई की. सभी बच्चों को सुरक्षित बचाने के बाद पुलिस ने एनकाउंटर को उचित कदम बताया. अधिकारियों ने कहा कि शहर में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी. पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति द्वारा बच्चों के खिलाफ हिंसा करने पर सख्त कार्रवाई होगी.
पुलिस ने आरोपी के परिवार और स्टूडियो कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है. मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद भी मामले की कानूनी और फॉरेंसिक जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि सभी सुरक्षा कैमरों की फुटेज और स्टूडियो का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके.