PM Modi Mumbai Visit: पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा, आज करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो-3 का उद्घाटन
PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई दौरे पर मेट्रो लाइन 3 के अंतिम हिस्से और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. पूरी 33.5 किलोमीटर लंबी भूमिगत मेट्रो लाइन से लोकल ट्रेन पर दबाव कम होगा और यात्री सुविधा बढ़ेगी. 9 अक्टूबर को पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे.
PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय मुंबई दौरा 8 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो रहा है. इस दौरान वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे, जिनमें मुंबई की पहली पूरी तरह भूमिगत मेट्रो लाइन और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शामिल है. इसके साथ ही वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी मुलाकात करेंगे. मुंबई में प्रधानमंत्री बुधवार को मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) के आखिरी 10.99 किलोमीटर लंबे अंश का उद्घाटन करेंगे, जो आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैला है.
यह 33.5 किलोमीटर लंबी भूमिगत लाइन है, जो अंधेरी से लेकर साउथ मुंबई तक कनेक्टिविटी बढ़ाएगी. इस परियोजना पर कुल ₹37,270 करोड़ की लागत आई है. नए हिस्से में 11 अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए गए हैं, जिनसे फोर्ट, नरिमन प्वाइंट, कलाबा और सरकारी दफ्तरों तक सीधी पहुंच होगी. यह मेट्रो लाइन सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे से भी जुड़ेगी, जिससे यात्री सीएसएमटी, चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल तक आसानी से पहुंच सकेंगे. मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कहना है कि इस लाइन से लोकल ट्रेन पर भार लगभग 15 प्रतिशत तक घटेगा. साथ ही, प्रतिदिन 3.54 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी और करीब 6.65 लाख गाड़ियां सड़कों पर कम होंगी.
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन
पूरी लाइन पर 27 स्टेशन बनाए गए हैं, जो 30 शैक्षणिक संस्थानों, 13 अस्पतालों, 14 धार्मिक स्थलों और 30 मनोरंजन केंद्रों से जुड़ेंगे. अनुमान है कि रोजाना 13 लाख यात्री इस मेट्रो का उपयोग करेंगे. एक घंटे में कफ परेड से आरे तक की यात्रा संभव हो जाएगी, जो फिलहाल 2 घंटे तक लगती है. इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) का उद्घाटन करेंगे. लगभग ₹19,650 करोड़ की लागत से बने इस एयरपोर्ट को भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड परियोजना माना जा रहा है. यह पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर तैयार किया गया है और मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दबाव कम करेगा.
ब्रिटेन के पीएम से करेंगे मुलाकात
नवी मुंबई एयरपोर्ट भविष्य में 9 करोड़ यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभालने में सक्षम होगा. खास बात यह है कि यह देश का पहला हवाई अड्डा होगा जो वॉटर टैक्सी से जुड़ा होगा. प्रधानमंत्री मोदी 9 अक्टूबर को सुबह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात भारत-यूके संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
और पढ़ें
- Premchand Death Anniversary: धनपत राय श्रीवास्तव से मुंशी प्रेमचंद बनने तक का सफर; पत्रकारिता से गहरा नाता, यहां जानिए पूरी कहानी
- Weather Update: देशभर में फिर से बारिश का दौर! दीवाली से पहले ठंड ने दी दस्तक, IMD ने इन राज्यों को किया अलर्ट
- Firing In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने SOG पर बरसाई गोलियां, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी