Firing In Jammu Kashmir: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. घटना शाम करीब 7 बजे के आसपास हुई जब कोटरंका इलाके में फायरिंग की आवाज सुनाई दी. एसओजी की टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. हांलाकि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी के भी घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है.
बता दें कि घाटी में धरा-370 के ख़त्म होने के बाद से पुलिस और भारतीय सेना, आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी साल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से इस अभियान ने और अधिक गति पकड़ा ली है और आए दिन सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को ठिकाने लगाया जा रहा है. इसी क्रम में आज जब एसओजी की टीम सर्च अभियान चला रहा थी, तभी आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया. रहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
गौरतलब है कि घाटी में पहले आए दिन आतंकी हमले के मामले सामने आते रहते थे, जिससे धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में लोगों पर हमेशा मौत का साया मंडराता रहता था, लेकिन विगत दशक में आतंकवाद और अलगववाद के खिलाफ उठाए गए कड़े क़दमों की वजह से आतंकियों को पनाह देनेवाले संगठनों की कमर टूट चुकी है, जिससे घाटी में आतंकी हमलों के मामले में कमी आई है.