PM मोदी और जेपी नड्डा आज करेंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चुनाव
Vice Presidential Candidate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करेंगे. आइए जानते हैं, आज का क्या एजेंडा है.
Vice Presidential Candidate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA के उम्मीदवार का चयन करेंगे. यह फैसला नई दिल्ली में एनडीए नेताओं की एक बड़ी बैठक के बाद लिया गया. इस बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा द्वारा जो भी उम्मीदवार चुना जाएगा उसे एनडीए गठबंधन के सभी दलों का पूरा समर्थन मिलेगा.
इस बैठक में कई शीर्ष नेता शामिल हुए. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, एलजेपी के चिराग पासवान, टीडीपी के लवू कृष्ण देवरायलु और रिपब्लिकन पार्टी के नेता रामदास अठावले शामिल थे. शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ही कहा था कि वह भाजपा द्वारा चुने गए किसी भी उम्मीदवार का सपोर्ट करेंगे.
आज हो सकती है उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा:
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा आज की जाने की उम्मीद है. बता दें कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. उपराष्ट्रपति जनदीप धनकड़ के अपने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इस्तीफा दे देने के चलते ही यह चुनाव कराए जा रहे हैं. धनकड़ ने बताया था कि वो स्वास्थ्य कारणों के चलते पद छोड़ रहे हैं. बता दें कि नया उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसके लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा.
भारत में, उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सांसदों के एक ग्रुप द्वारा किया जाता है. एनडीए गठबंधन के पास उतने सांसद है, जो उनके चुने हुए उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित कर सकते हैं. बता दें कि उपराष्ट्रपति की भूमिका बेहद ही अहम है, क्योंकि यह व्यक्ति संसद के उच्च सदन, राज्यसभा के सभापति के तौर पर काम करता है. इसलिए, इस पद के लिए सही व्यक्ति का चयन एनडीए के लिए राजनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण निर्णय है.
और पढ़ें
- Parliament Monsoon Session Live Updates: बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
- Independence Day 2025: ‘तिरंगे की पवित्रता बनाए रखें…’, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की युवाओं से खास अपील
- Aaj Ka Mausam: देशभर में मानसून का प्रकोप! इन राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ व भूस्खलन का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट