Independence Day 2025: केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के चौथे संस्करण में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील करते हुए राष्ट्रीय ध्वज की पवित्रता और सम्मान को बनाए रखने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि देश की एकता, गौरव और स्वतंत्रता का प्रतीक है, जिसकी गरिमा हर समय सुरक्षित रहनी चाहिए. अभियान का उद्देश्य लोगों में तिरंगे के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करने के लिए प्रेरित करना है.
इस साल के अभियान में 5 लाख से ज्यादा युवाओं ने स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण कराया है, जो देशभर में लोगों को तिरंगा फहराने और तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. घरों, दफ्तरों, बाजारों, स्मारकों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराने के साथ ही इस बार कई सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. 2 अगस्त से 140 स्मारकों पर तिरंगे की थीम पर रोशनी और प्रोजेक्शन मैपिंग शुरू हो चुकी है, जिसने पूरे देश में देशभक्ति का माहौल और भी खास बना दिया है.
शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तिरंगे का सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को शिक्षित किया जाएगा कि राष्ट्रीय ध्वज को कैसे फहराया जाए और उसकी पवित्रता बनाए रखी जाए. केंद्रीय संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल ने भी दोहराया कि राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करना इस अभियान का अहम हिस्सा है.
संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, इस साल 5 लाख से ज्यादा युवाओं ने स्वयंसेवक के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया है. ये युवा न केवल लोगों को अभियान से जोड़ेंगे, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ तस्वीरें साझा करने के लिए भी प्रेरित करेंगे. इसके तहत घरों, कार्यालयों, दुकानों, बाजारों और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई है.
2 अगस्त से शुरू हुई थीमैटिक लाइटिंग के तहत 140 स्मारकों और स्थलों पर प्रोजेक्शन मैपिंग की जा रही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कोणार्क सूर्य मंदिर (ओडिशा), चंद्रगिरी किला (आंध्र प्रदेश), गुणवती मंदिर समूह (त्रिपुरा) और आगरा किला जैसे ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीरें साझा की हैं, जो तिरंगे की रोशनी में जगमगा रहे हैं.
अभियान के तहत 12 अगस्त को ‘तिरंगा बाइक रैली’ भारत मंडपम से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम तक निकाली जाएगी. 13 अगस्त को दिल्ली में गायक शान की प्रस्तुति के साथ ‘तिरंगा संगीत कार्यक्रम’ होगा. वहीं, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर दिल्ली और कोलकाता में प्रदर्शनियां और मौन मार्च आयोजित किए जाएंगे. स्कूली छात्र भी ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में सेना के जवानों को राखियां और पत्र भेज रहे हैं.