menu-icon
India Daily

'TMC के कुशासन का...', मालदा में होने वाली रैली से पहले CM ममता पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरे को चुनावी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी साल दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Anuj
Edited By: Anuj
'TMC के कुशासन का...', मालदा में होने वाली रैली से पहले CM ममता पर बरसे पीएम मोदी

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इन चुनावों में महायुति को बड़ी जीत मिली है, जिससे भाजपा का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. इस जीत के बाद पार्टी अब पश्चिम बंगाल के आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह सक्रिय होती नजर आ रही है. इसका साफ संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट से मिला है, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर सीधा हमला बोला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह मालदा और आसपास के इलाकों के लोगों के बीच जाने को लेकर उत्साहित हैं. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि हर गुजरते दिन टीएमसी सरकार के कुशासन का कोई न कोई मामला सामने आ रहा है. इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति और भी गरमा गई है. 

पीएम मोदी ने बंगाल सरकार पर साधा निशाना

पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रवर्तन निदेशालय के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. यह विवाद 8 जनवरी 2026 को उस समय गहराया, जब केंद्रीय एजेंसी ईडी ने कोलकाता में स्थित राजनीतिक सलाहकार संस्था I-PAC के कार्यालय और उसके प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की. ईडी अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई के दौरान उन्हें राज्य सरकार की ओर से बाधा और दखल का सामना करना पड़ा. इसके बाद ईडी ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरे को चुनावी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी साल दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पीएम मोदी इस दौरान कई बड़े विकास कार्यों की सौगात भी देने वाले हैं. वे हावड़ा और गुवाहाटी को जोड़ने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो रेलवे के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

830 करोड़ की सौगात

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 17 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचेंगे. यहां वह मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से हावड़ा और गुवाहाटी यानी कामाख्या के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसके अगले दिन 18 जनवरी 2026 को पीएम मोदी हुगली जिले के सिंगूर पहुंचेंगे, जहां वह करीब 830 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कुछ परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे.