menu-icon
India Daily

Narendra Modi podcast: पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के मेलोडी मीम्स पर PM मोदी से पूछा सवाल, तो दिया ये दिलचस्प जवाब

जीरोधा के संस्थापक निखिल कामथ के साथ बातचीत के दौरान एक हल्के-फुल्के पल में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके और उनके इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी पर वायरल 'मेलोडी मीम्स' के बारे में भी बात की. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
PM MODI WITH
Courtesy: X

PM Modi opens up on viral melody memes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिरोधा के फाउंडर निखल कामथ के साथ पहला पॉडकास्ट किया. अपने इस पहले पोडकास्ट में पीएम मोदी अपनी ज़िन्दगी से जुड़े राज बड़े ही बेबाकी से कहते हुए दिख रहें हैं. जीरोधा के संस्थापक निखिल कामथ के साथ बातचीत के दौरान एक हल्के-फुल्के पल में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी पर वायरल 'मेलोडी मीम्स' के बारे में भी बात की. 

'पीपुल्स' सीरीज पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कामथ ने कहा कि, 'मेरा पसंदीदा भोजन पिज़्ज़ा है और पिज़्ज़ा इटली से है. और लोग कहते हैं कि आप इटली के बारे में बहुत कुछ जानते हैं, कमठ ने मुस्कुराते हुए पीएम से कहा की क्या आप इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे?' इसी बात को आगे बढ़ते हुए जब कामथ ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मीम्स देखे हैं, तो पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'वो तो चलता रहता है'उन्होंने आगे कहा कि वे मीम्स के बारे में सोचकर अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उसमें अपना समय बर्बाद नहीं करता.'

'मेलोडी मेम्स' पर दिया दिलचस्प जवाब

आपको बता दें पिछले साल जून में इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के एक वीडियो में पीएम मोदी और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी को एक साथ हंसते हुए देखें जाने के बाद "मेलोडी" (मोदी+मेलोनी का संक्षिप्त रूप) मीम वायरल हो गया था. बता दें G -7 शिखर सम्मेलन के बाद, मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी वीडियो साझा किया था, जिस पर उन्होंने कैप्शन दिया था, 'मेलोडी टीम की ओर से नमस्ते.' प्रधानमंत्री ने भी एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे.' मेलोनी के साथ पीएम मोदी के तालमेल को उजागर करते हुए 'मेलोडी' मीम्स समय-समय पर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. 

खाने के शौकीन नहीं हैं पीएम मोदी

पॉडकास्ट को आगे बढ़ते हुए कामथ ने पीएम मोदी से उनके फेवरेट खाने के बारे में पूछा. जिसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह 'खाने के शौकीन नहीं हैं.' पीएम मोदी ने कहा, 'मैं खाने का शौकीन नहीं हूं, किसी भी देश में जो भी परोसा जाता है, मैं खुशी-खुशी खाता हूं यह मेरा दुर्भाग्य है कि अगर आप मुझे किसी रेस्टोरेंट में ले जाएं, मुझे मेन्यू थमा दें और मुझसे चुनने को कहें, तो मैं ऐसा नहीं कर पाउँगा.'

खाना आर्डर नहीं करा पाता हूं - पीएम मोदी 

उन्होंने संघ के लिए काम करने के अपने शुरुआती दिनों की एक घटना भी साझा की और कहा कि वह रेस्तरां में खाना ऑर्डर करने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता दिवंगत अरुण जेटली की मदद लेते थे. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेन्यू में बताई गई डिश और मेरे सामने रखा खाना एक ही चीज है या नहीं, मुझे जानकारी नहीं है, मैं अज्ञानी हूं क्योंकि मैंने उस प्रवृत्ति को विकसित नहीं किया है. इसलिए मुझे इसके बारे में ज्यादा समझ नहीं है,मैं हमेशा अरुण जी से मेरे लिए खाना ऑर्डर करने के लिए कहता था, बस यह शाकाहारी होना चाहिए.