PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को गुजरात जाएंगे. यहां पीएम एक दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उनकी यात्रा भावनगर से शुरू होगी, जहां वो सुबह 10 बजे एक रोड शो में भाग लेंगे. इस दौरान 30,000 से ज्यादा लोगों के शामिल हो सकते हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि यह रोड शो 1.5 किलोमीटर का होगा.
ये कार्यक्रम ऑपरेशन सिंदूर, जीएसटी और आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रहेगा. बता दें कि रोड शो के बाद, प्रधानमंत्री जवाहर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
भावनगर में, मोदी 1.5 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली कई प्रमुख समुद्री और शिपिंग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. गुजरात को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाएं भी मिलेंगी. ये घोषणाएं क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा हैं.
इसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएमएचसी) की प्रगति की समीक्षा करने के लिए अहमदाबाद जिले के लोथल जाएंगे. करीब 4,500 करोड़ रुपये की लगात वाली इस परियोजना का उद्देश्य भारत की समुद्री विरासत का कंर्जवेशन और प्रमोशन करना है.
लोथल इस परियोजना के लिए एक सही जगह है. यह परिसर न केवल भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं को संरक्षित करेगा, बल्कि एक मॉर्डन ग्लोबल टूरीस्ट प्लेस भी बनेगा. प्रधानमंत्री परियोजना के उन हिस्सों का निरीक्षण करेंगे जो पूरे हो चुके हैं. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और चल रहे सभी कार्यों का रिव्यू करेंगे.
लोथल में बन रहा नेशनल मरीन हेरिटेज म्यूजियम (NMHC) भारत के समुद्री इतिहास को संजोने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इस म्यूजियम में दुनिया का सबसे ऊंचा लाइटहाउस होगा जो करीब 77 मीटर ऊंचा होगा. इस लाइटहाउस में 65 मीटर ऊंचाई पर एक ओपन गैलरी भी होगी, जहां से पूरे परिसर का शानदार दृश्य दिखाई देगा.