Bihar Assembly Elections 2025

PM मोदी सरकार के 11 साल पूरे, JP नड्डा ने गिनाई उपलब्धियां

नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर चलते हुए समावेशी विकास को प्राथमिकता दी है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यही नींव भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेगी.

Imran Khan claims

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने रविवार को अपने 11 वर्ष पूरे कर लिए. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रशासन में पारदर्शिता आई है और देश ‘विकसित भारत’ की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “अब हम सिर्फ विकास की बात नहीं करते, हम अमृतकाल में ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार कर रहे हैं.”

नड्डा ने कहा कि 2014 के बाद से देश की राजनीतिक संस्कृति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. "अब जनता का विश्वास ‘मोदी है तो मुमकिन है’ जैसे नारों में दिखता है." उन्होंने कहा कि इन वर्षों में लिए गए कई ऐतिहासिक और साहसिक फैसलों ने देश की दिशा और दशा दोनों बदल दी है.

मोदी सरकार के प्रमुख फैसले

  • अनुच्छेद 370 की समाप्ति – जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में लाना
  • तीन तलाक की समाप्ति – मुस्लिम महिलाओं को सम्मान और समानता
  • महिला आरक्षण विधेयक – राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा
  • वक्फ संपत्ति संशोधन – संपत्ति प्रबंधन में पारदर्शिता
  • नोटबंदी – काले धन पर कड़ा प्रहार

नड्डा ने कहा कि इन निर्णयों को शुरू में आलोचना मिली, लेकिन आज ये जनस्वीकृति पा चुके हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं.

आर्थिक विकास में भारत की छलांग

उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और जल्द ही यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय स्थिर और दूरदर्शी आर्थिक नीतियों को दिया.

समाज कल्याण और समावेशी विकास पर फोकस

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने आदिवासियों, पिछड़ों और महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं चलाईं. उन्होंने महिला मातृत्व अवकाश को 12 से बढ़ाकर 26 सप्ताह किए जाने को बड़ी उपलब्धि बताया. ‘लखपति दीदी’ योजना और चंद्रयान मिशन में महिलाओं की भागीदारी इसका उदाहरण है.

वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती ताकत

नड्डा ने ‘ऑपरेशन गंगा’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह मिशन यूक्रेन संकट के दौरान भारतीयों की सुरक्षित वापसी का बड़ा उदाहरण था. इससे भारत की कूटनीतिक ताकत और वैश्विक प्रभाव का प्रमाण मिलता है.

‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र

नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर चलते हुए समावेशी विकास को प्राथमिकता दी है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यही नींव भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेगी.

India Daily