'यह मानवता पर अटैक', सिडनी बोंडी बीच आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुख

सिडनी शहर में हुई घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भारत की जनता की ओर से वे उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है.

Anuj

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रविवार शाम एक बेहद दुखद घटना हुई. हनुक्का के कार्यक्रम के दौरान दो हमलावरों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई. 

एक हमलावर को मार गिराया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6:40 बजे दो लोग एक गाड़ी से उतरे और बोंडी पवेलियन के पास फायरिंग करने लगे. गोलियों की आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और समुद्र तट पर चीख-पुकार फैल गई.न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर को मार गिराया गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पीएम मोदी ने दुख जताया

इस घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि भारत की जनता की ओर से वे उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ मजबूती से खड़ा है.