नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक वीडियो को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि ये एक संकट की तरह है, जिससे लोगों को आगाह किया जाना, उन्हें जागरूक किया जाना जरूरी है. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ये डीपफेक के जरिए समाज में अशांति और अराजकता पैदा हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में दिवाली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही. पीएम मोदी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि हाल ही में उन्हें किसी ने उनका ही एक डीपफेक वीडियो दिखाया, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाया गया था. पीएम मोदी ने बताया कि जो वीडियो मुझे दिखाया गया, उसमें मैं गाना गा रहा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोगों और मीडिया को इस डीपफेक संकट को लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि AI के जरिए बनाए गए वीडियो पर या फोटोज पर डिस्क्लेमर भी होना चाहिए, जिसमें साफ तौर पर लिखा जाना चाहिए कि इसे AI के जरिए बनाया गया है.
डीपफेक यानी टेक्नोलॉजी का यूज कर किसी की तस्वीर को या फिर वीडियो को छेड़छाड़ कर बिलकुल अलग बना देना. छेड़छाड़ इस कदर तक की जाती है कि डीपफेक फोटो या वीडियो बिलकुल ऑरिजिनल लगता है. पिछले दिनों रश्मिका मंधाना, काजोल इस डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं. उनके अलावा कैटरीना कैफ, शुभमन गिल भी इसका शिकार हो चुके हैं.