menu-icon
India Daily

PM Modi in Murshidabad: 'निर्ममता का प्रतीक', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर तीखा हमला

PM नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अपने दौरे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुप्रशासन को लेकर ममता बनर्जी की सरकार को आड़े हाथों लिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
PM Narendra Modi
Courtesy: x

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अपने दौरे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुप्रशासन को लेकर ममता बनर्जी की सरकार को आड़े हाथों लिया. पीएम ने बंगाल की जनता से अपील की कि वे इस ‘निर्मम’ शासन के खिलाफ आवाज उठाएं।

पीएम मोदी ने 'शिक्षक भर्ती घोटाले' का जिक्र करते हुए कहा, “टीएमसी ने भ्रष्टाचार की हदें पार कर दी हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने न केवल गलत तरीके से नौकरियां बांटीं, बल्कि इस प्रक्रिया में कई शिक्षकों और उनके परिवारों को तबाह कर दिया. पीएम ने कहा, “टीएमसी के भ्रष्टाचार के कारण बंगाल में चीख-पुकार मची है. लोग कह रहे हैं कि अब नहीं चाहिए टीएमसी की सरकार.'

भ्रष्टाचार में डूबी टीएमसी: पीएम का तंज

प्रधानमंत्री ने टीएमसी नेताओं पर ‘कट और कमीशन’ की मांग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “टीएमसी के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.' हालांकि, पीएम ने अपने संबोधन में ममता बनर्जी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया.