अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 242 यात्री थे सवार
अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजी परिसर में एक विमान क्रैश हुआ है. यह इलाका एयरपोर्ट के पास है. बताया जा रहा है कि ये एअर इंडिया प्लेन हो सकता है.

अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजी परिसर में एक विमान क्रैश हुआ है. यह इलाका एयरपोर्ट के पास है. बताया जा रहा है कि ये एअर इंडिया प्लेन हो सकता है. आसमान से काला धुंआ उठ रहा है. विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. बताया जा रहा है कि विमान 242 यात्री सवार थे.
मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया. फ्रायर ब्रिगेड़ की टीम पहुंच गई है.
क्रैश साइट से सामने आए फोटो-वीडियो में आसमान में काला धुएं उठता दिख रहा है. हादसे की जानकारी मिलते फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बाचव का काम शुरू कर दिया. क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था.



