Pannun Murder Conspiracy Case: भारत के पूर्व सरकारी अधिकारी विकास यादव को अमेरिकी जांच एजेंसी ने वांटेड घोषित किया है. अमेरिकी अधिकारियों ने विकास यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के आसपास अमेरिकी धरती पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में कथित भूमिका का आरोप लगाया है. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने भी विकास यादव को अपने 'वांटेड' भगोड़ों की सूची में डाल दिया है.
लॉ डिपार्टमेंट ने गुरुवार को 39 साल के विकास यादव के खिलाफ आपराधिक आरोपों की घोषणा की, जो कैबिनेट सचिवालय में कार्यरत था, जहां भारत की विदेशी खुफिया सेवा, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का मुख्यालय है. गुरुवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मामले के संबंध में अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) के अभियोग में पहचाने गए व्यक्ति के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए पुष्टि की कि वह व्यक्ति अब भारत सरकार का कर्मचारी नहीं है.
Ex-RAW official declared wanted by FBI in Gurpatwant Pannun case. pic.twitter.com/LQc4FNJ4v8
— Parteek Singh Mahal (@parteekmahal) October 18, 2024
ये तस्वीर 9 जून 2023 की है. सिख अलगाववादी, जो अमेरिकी नागरिक है, का नाम अभियोग में नहीं लिखा गया है.
आरोप लगाया गया है कि विकास यादव ने अपने सह-साजिशकर्ता निखिल गुप्ता के साथ मिलकर 2023 की गर्मियों में सिख अलगाववादी नेता की हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए निखिल गुप्ता ने हत्या का काम करने के लिए एक व्यक्ति को काम पर रखा था. अज्ञात व्यक्ति, जो FBI का मुखबिर था, ने इस काम के लिए 100,000 अमेरिकी डॉलर मांगे और 9 जून, 2023 को अग्रिम भुगतान के रूप में 15,000 अमेरिकी डॉलर प्राप्त किए.
भारत सरकार ने अमेरिकी धरती पर किसी अमेरिकी नागरिक की हत्या की ऐसी किसी साजिश में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. अमेरिका के आरोपों के बाद नई दिल्ली ने मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की थी.
अमेरिका ने इस संबंध में भारत से मिले सहयोग पर संतोष व्यक्त किया है. दूसरे अभियोग पत्र को खोलने का काम भारतीय जांच समिति की ओर से इन मुद्दों पर एफबीआई, न्याय विभाग और विदेश विभाग के अधिकारियों की एक अंतर-एजेंसी टीम के साथ बैठक करने के लिए अमेरिका जाने के 48 घंटे के भीतर हुआ है.
राज्य विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सहयोग से संतुष्ट हैं. यह एक सतत प्रक्रिया है. हम इस पर उनके साथ काम करना जारी रखते हैं, लेकिन हम सहयोग की सराहना करते हैं और हम उनकी जांच के बारे में हमें अपडेट करने की सराहना करते हैं, जैसा कि हम उन्हें अपनी जांच के बारे में अपडेट करते हैं.