menu-icon
India Daily

चीनी जहाज की टक्कर से क्षतिग्रस्त नौका के मालिक को 18.55 लाख रुपये का मुआवजा मिला  

यह घटना 28 दिसंबर को उस समय हुई जब महानगर के उत्तरी भाग में मलाड तट के पास टिपरी की मछली पकड़ने वाली नौका तिसाई को मालवाहक जहाज ने टक्कर मार दी.

Kamal Kumar Mishra
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Chinese ship
Courtesy: x

मुंबई, 17 जनवरी: मुंबई तट के पास चीनी मालवाहक जहाज से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई मछली पकड़ने की नौका के मालिक को 18.55 लाख रुपये का मुआवजा मिला है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को नौका के मालिक हेमदीप टिपरी को मुआवजे का चेक सौंपा.

यह घटना 28 दिसंबर को उस समय हुई जब महानगर के उत्तरी भाग में मलाड तट के पास टिपरी की मछली पकड़ने वाली नौका तिसाई को मालवाहक जहाज ने टक्कर मार दी.

हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन नौका को काफी नुकसान पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लाइसेंस प्राधिकारियों, समुद्री पुलिस, बंदरगाह निरीक्षकों और मछुआरा संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में क्षति का आकलन किया गया.

उन्होंने बताया कि नुकसान का अनुमान 18.55 लाख रुपये है. अधिकारियों ने बताया कि बंदरगाह विकास एवं मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे के निर्देश के बाद मछली पकड़ने वाली नौका के मालिक और मालवाहक जहाज कंपनी के बीच बैठक बुलाई गई, जिसमें मुआवजा देने पर सहमति बनी.

राज्य मंत्रिमंडल की बृहस्पतिवार को हुई बैठक के बाद फडणवीस ने राणे और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में प्रभावित नौका के मालिक को मुआवजे का चेक सौंपा.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)