बौखलाहट में निर्दोष भारतीयों को मार रही है पाकिस्तानी सेना, वीडियो ने मानवता के दुश्मनों की खोल दी पोल

बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के चार जिलों में भारी मोर्टार शेलिंग और फायरिंग की.

X
Princy Sharma

Pakistani Attack In Poonch:  बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के चार जिलों में भारी मोर्टार शेलिंग और फायरिंग की. जिससे कम से कम 12 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. इस हमले में 51 लोग घायल भी हुए. फायरिंग और शेलिंग के कारण कई घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.ये हमले नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हुए.

बौखलाए पाकिस्तान कैसे निर्दोष भारतीयों मार रहा है इससे जुड़ा वीडियो में सामने आया है. एएनआई ने अपने ऑफिशिल अकाउंट पर सीसीटीवी फुटेज पोस्ट की है जिसमें पुंछ में  पाकिस्तान की गोलाबारी के सबूत मिले हैं. 

सीसीटीवी फुटेज में क्या है?

यह सीसीटीवी फुटेज पुंछ में एक घर से 7 मई, 2025 को कैद की गई सीसीटीवी फुटेज का है. जब एक artillery shell शहर में गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ. यह हमला भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मंगलवार रात पाकिस्तान PoJK में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद हुआ है.

शेलिंग की घटनाओं के कारण डर का माहौल

सीमा के पास रहने वाले लोग शेलिंग की घटनाओं के कारण डर के साये में जी रहे हैं, क्योंकि इससे कई लोग घायल हुए हैं. इसके बाद, पुंछ, राजोरी, बारामुला और आर.एस. पोरा में अस्थायी शरणस्थल बनाए गए हैं. 

भारतीय सेना ने पाक की कोशिशों को किया नाकाम 

पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार (8 मई, 2025) को भारत के कई शहरों और सैन्य ठिकानों, जैसे अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया.

भारतीय सेना ने S-400 सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के हमलों को पूरी तरह विफल कर दिया. इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से तबाह हो गया.