menu-icon
India Daily

Operation Mahadev: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत तीनों आतंकी ढेर, लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले पूरा हुआ बदला!

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के हरवान इलाके में सोमवार को 'दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान' के करीब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तीव्र मुठभेड़ हुई. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने "ऑपरेशन महादेव" नाम दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
OP MAHADEV
Courtesy: x

OP MAHADEV: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के हरवान इलाके में सोमवार को 'दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान' के करीब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तीव्र मुठभेड़ में तीन आंतकियों को ढेर किया गया है. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने "ऑपरेशन महादेव" नाम दिया है, इंडिया डेली के सूत्रों के हवाले से खबर है कि मारे गए आतंकियों में पहलगाम हलमे का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल है. यह घटना लिडवास जनरल एरिया में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया.

भारतीय सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के माध्यम से इस मुठभेड़ की पुष्टि की. चिनार कॉर्प ने अपने बयान में कहा, "ऑपरेशन महादेव - लिडवास जनरल एरिया में संपर्क स्थापित हो गया है. ऑपरेशन जारी है." यह ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया, जिसमें हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिली थी. सुरक्षा बलों ने तुरंत इस क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया.

मुठभेड़ का घटनाक्रम

सुरक्षा बलों ने मुलनार इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान, शुरुआती तलाशी में दूर से दो राउंड गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं, जिससे संकेत मिला कि आतंकवादी क्षेत्र में छिपे हुए हैं. इसके बाद, सुरक्षा बलों ने तत्काल अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात कीं और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. तलाशी अभियान को और तेज करते हुए, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरने की रणनीति अपनाई. 

सुरक्षा बलों की सतर्कता

यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों का हिस्सा है. सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई और खुफिया जानकारी पर आधारित रणनीति ने इस ऑपरेशन को प्रभावी बनाया. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के निकट होने के कारण इस इलाके में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. ऑपरेशन अभी भी जारी है, और सुरक्षा बल क्षेत्र में किसी भी संभावित खतरे को खत्म करने के लिए सतर्क हैं.