menu-icon
India Daily

स्कूल फीस हो गई जानलेवा, बेटी के साथ कुएं में कूदकर मां ने दे दी जान

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक महिला ने अपने बच्चे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि वे अपने बच्चों को CBSE स्कूल में नहीं पढ़ा पा रही थी. स्कूल की फीस ज्यादा थी और पति की इनकम इतनी नहीं थी कि वह स्कूल का खर्चा उठा सके. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime

बच्चों की अच्छी परवरिश को लेकर हर पेरेंट्स परेशान रहते हैं कि कैसे उन्हें बेहतर शिक्षा, माहौल दी जाए जिसके लिए कुछ भी करने पर उतारू हो जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी परिस्थिति से समझौता करके भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं और कुछ लोग इसमें विफल होने से काफी व्याकुल रहते हैं कि उनके बच्चे को वे बाकी बच्चों जैसा माहौल क्यों नहीं दे सकते. ऐसी ही इच्छा लिए गरीबी से परेशान और बेहतर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की लालसा लिए एक मां ने बच्ची के साथ मिलकर मौत को गले लगा लिया. 

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक 26 वर्षीय महिला ने अपनी पांच साल के बेटी के साथ कूएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि वे अपने दोनों बच्चों को सीबीएसई स्कूल में पढ़ाना चाहती थी, लेकिन उसका पति स्कूल का खर्चा नहीं उठा पा रहा था. मृतकों की पहचान भाग्यश्री वेंकट हलसे और समीक्षा वेंकट हलसे के रूप में हुई है. 

मरने से पहले पति को किया वीडियो कॉल

परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि भाग्यश्री अपनी बेटी समीक्षा के साथ दूसरे किसान के कुएं पर गई थी. वहां उसने अपने पति वेंकट हलसे को वीडियो कॉल करने के बोली कि बेटी का चेहरा आखिरी बार देख और फिर महिला बच्ची को लेकर कुएं में कूद गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला. 

बच्चों को CBSE स्कूल में पढ़ाना चाहती थी महिला 

पुलिस के अनुसार परिवार के सदस्यों ने बताया कि महिला ने अपने बेटे को भी कुएं के पास ले जाने की कोशिक की, लेकिन वे खेलने के चलते वहां से पहले ही निकल गया था. इस वजह से बेटे की जान बच गई. अधिकारी ने बताया कि महिला के पति के पास डेढ़ एकड़ जमीन है परिवार की आजीविका मुख्य रूप से बकरियां चराने पर निर्भर है. भाग्यश्री अपने बेटे और बेटी को सीबीएसई स्कूल में भेजना चाहती थी, लेकिन उसके पति के सामर्थ्य से परे था. इसके चलते वह उदास रहती है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.