वैलेंटाइन डे का दिन है और इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं. कपल्स के लिए यह दिन खास होता है. ऐसे में जो लड़के सिंगल हैं उन्हें कोफत होती है. उन्हें दुख होता है कि उनके साथ इस दिन घूमने वाला कोई नहीं है. अब ऐसे लड़कों के लिए खुशखबरी है क्योंकि उन्हें अब अकेले नहीं घूमना पड़ेगा.
आप भी सिंगल है लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन आप किसी का साथ पाना चाहते हैं. यह खास दिन किसी के साथ बिताना चाहते हैं. तो आप के लिए बड़े काम की साबित हो सकती है यह सर्विस. आपको रेंट पर गर्लफ्रेंड बनाने का मौका मिल रहा है. चीन में इस तरह की सर्विस पहले शुरू की गई.
चीन-जापन में शुरू हुई सर्विस
साल 2018 में चीन में एक सर्विस शुरू हुआ, जिसमें 20 मिनट के लिए गर्लफ्रेंड मिलती है और इसका चार्ज 10 रुपये होता था. यह सर्विस सिर्फ मॉल में ही मिला करती थी. किराए की गर्लफ्रेंड को बाहर ले जाने की इजाजत नहीं हुआ करती थी. अब ऑनलाइन जमाने में हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है. रेंट पर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड मिल रहे हैं.
किराए की गर्लफ्रेंड
भारत में फिलहाल गर्लफ्रेंड बनाने की सर्विस शुरू नहीं हुई है. हालांकि बॉयफ्रेंड किराए पर लेने की सर्विस शुरू की गई थी. इसमें लड़कों की प्रोफाइल बनाई जाती है. बेंगलुरु और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इस तरह की सर्विसेज शुरू की गई थी. लेकिन डेटिंग एप्स के आने के बाद इसका विरोध हुआ और इसे बंद कर दिया गया.